अग्निपथ का विरोध: एसपी की अपील किसी के बहकावे में न आएं युवा
उमरिया
Published: June 20, 2022 06:12:21 pm
उमरिया. केंद्र सरकार की अग्निपथ शॉर्ट टर्म सैनिक भर्ती योजना के विरोध में कुछ असमाजिक तत्वों द्वारा युवा वर्ग को हिंसापूर्ण घटनाओं के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से उकसाया जा रहा है, जिससे देश एवं प्रदेश की शासकीय संपत्ति, लोक शांति और लोक सुरक्षा को खतरा उत्पन्न होने की स्थिति निर्मित हो रही है।
जिले में ऐसी हिंसात्मक वारदातें ना हो इसलिए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने आम जनता विशेषकर युवा वर्ग से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया में ऐसी भ्रामक एवं हिंसा फैलाने वाली पोस्ट को वायरल नहीं करे। ऐसी पोस्ट को शेयर और वायरल करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई की जाएगी। भारतीय सेना में शामिल होने की इच्छा रखने वाले सभी युवा वर्ग भारतीय सेना के सम्मान में अनुशासन एवं एकता का परिचय देते हुए शांति पूर्ण तरीके से अपनी बात रखें, जिससे कोई अप्रिय घटना ना हो।
की जा रही मॉनीटरिंग
कई सोशल मीडिया ग्रुप जैसे वॉट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर कुछ असामाजिक तत्व द्वारा भड़काउ बयान, मैसेज, कमेंट्स, पोस्ट आदि के द्वारा शांति भंग किये जाने की संभावना को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार सोशल मीडिया की मॉनीटरिंग की जा रही है। सभी गतिविधियों पर पुलिस नजर बनाये हुए है। युवाओं से किसी के बहकावे में नहीं आने की अपील की गई है।
शांतिपूर्ण चुनाव कराने निकाला फ्लैग मार्च
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। ग्राम हर्रवाह चौकी बिलासपुर एसडीओपी के निर्देशन एवं थाना प्रभारी कोतवाली एवं स्टाफ ने फ्लैग मार्च निकाला गया।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें