उमरियाPublished: Nov 09, 2023 03:58:06 pm
ayazuddin siddiqui
कोतवाली थानान्तर्गत ग्राम उजान का मामला
कोतवाली थानान्तर्गत ग्राम उजान में बाइक और साइकिल की टक्कर में बाइक चालक मनोज बैगा 35 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि घटना में घायल को हेड इंजुरी हुई। जानकारी के अनुसार मानपुर थाना के गोहड़ी निवासी युवक ग्राम उजान अपने रिश्तेदार के घर आया था, जहां से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। इसके दुर्घटना में बाइक क्रमांक एमपी 54 एमए 8066 भी क्षतिग्रस्त बताई जा रही है।