scriptजेसीबी से समतल कर रहे तालाब की मेढ़ | Boundary of the pond are leveling JCB | Patrika News

जेसीबी से समतल कर रहे तालाब की मेढ़

locationउमरियाPublished: May 12, 2019 10:14:33 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

संभागायुक्त से शिकायत, दो सौ वर्ष पुराने तालाब के अस्तित्व पर खतरा

Boundary of the pond are leveling JCB

जेसीबी से समतल कर रहे तालाब की मेढ़

उमरिया. संभागायुक्त से इस आशय की शिकायत की गई है कि उमरिया जिले के मानपुर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत मानपुर में आम निस्तार का प्राचीन तालाब है। लगभग दो सौ वर्ष पुराने इस तालाब की मेढ़ को सरपंच की सह पर स्थानीय निवासी कमलेश गुप्ता द्वारा जेसीबी मशीन लगाकर समतल कराया जा रहा है। इसके लिए मेढ़ में लगे पुराने हरे-भरे पेढ़ो को भी काटा जा रहा है। शिकायतकर्ता द्वारा संभागायुक्त के साथ ही मुख्यमंत्री के नाम भी एक शिकायती पत्र प्रेषित किया गया है। जिसमें उक्त पौराणिक तालाब में चल रहे समतलीकरण व भवन निर्माण के कार्य पर रोक लगाने जाने की मांग की गई है। शिकायत कर्ता का आरोप है कि सरंपच की सह पर उक्त कार्य कराया जा रहा है। जिससे जहां तालाब की मेढ़ में लगे हरे भरे पेढ़ो का कत्लेआम किया जा रहा है वहीं तालाब का अस्तित्व भी खतरे में है। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर द्वारा एक ओर जहां पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है वहीं खुलेआम उक्त प्राचीन वन तालाब के अस्तित्व को समाप्त करने की केाशिश की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो