script

उत्पादन की संभावनाओं तथा उनकी प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग पर करें मंथन

locationउमरियाPublished: Dec 03, 2020 06:52:32 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय उद्योग संवर्धन समिति की बैठक

Brainstorm on production possibilities and their processing and marketing

Brainstorm on production possibilities and their processing and marketing

उमरिया. जिला स्तरीय उद्योग संवर्धन समिति की बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। कलेक्टर ने कहा कि जिले में वनोपज संग्रहण एवं उनके अपग्रेडेशन, प्लाई एस निर्माण, खनिजो पर आधारित उद्योग तथा जिले की जलवायु को ध्यान मे रखते हुए एक फसल एक उत्पाद का चयन कर प्रोसेसिंग करने के संयंत्र स्थापित किए जाए जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके। एक जिला एक उत्पाद का चयन करने के लिए जिले के व्यापारियों, किसानों तथा सब्जी उत्पादकों एवं दूध उत्पादकों की बैठक लेकर उत्पादन की संभावनाओं तथा उनकी प्रोसेसिंग एवं मार्केटिंग पर मंथन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए । बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, वनमण्डला अधिकारी आर एस सिकरवार, समिति के सदस्य मौजीलाल चौधरी, अमरू कोल, महाप्रबध्ंाक उद्योग विजय कुमार शुक्ला, अग्रणी बैंक प्रबंधक मिरी तथा उप संचालक कृषि आर के प्रजापति, उद्यानिकी , मत्स्य पालन, सहित अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे। महाप्रबंधक उद्योग ने बताया कि जिले में औद्योगिक क्षेत्र बडवार में अधोसरंचना विकास से 445 लाख रूपये शासन द्वारा स्वीकृत किया गया था। औद्योगिक क्षेत्र को 33 भूखण्डों में विभक्त किया गया है जिनका क्षेत्रफल 800 से 880 वर्ग मीटर है। औद्योगिक इकाइयो की स्थापना के लिए 29 भूखण्डों में आवेदन प्राप्त हुए। औद्योगिक क्षेत्र को अधिसूचित किए जाने प्रस्ताव संचालनालय को प्रेषित किया गया। अधोसंरचना के तहत सीसी सडक का निर्माण, नाली, पुलिया, विद्युत लाईन तथा वाटर सप्लाई , पाईप लाईन का कार्य किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो