उमरिया

बीएसडब्ल्यूडी की छात्राएं दिखा रहीं हैं लोकतंत्र की सही राह

मतदाता जागरूकता

उमरियाApr 22, 2019 / 10:34 pm

ayazuddin siddiqui

बीएसडब्ल्यूडी की छात्राएं दिखा रहीं हैं लोकतंत्र की सही राह

उमरिया. मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम की छात्राएं दे रही हैं 29 अप्रैल को मतदान का संदेश जि़ला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मतदाता अभियान को ऊर्जा और गति प्रदान करने में इेूकी छात्रों द्वारा कोई कसर बाक़ी नही रख रही हैं। ये जागृत महिलाएं लोकतंत्र को सशक्त करने का संदेश हर गली हर घर तक पहुंचाने में सतत रूप से प्रयास कर रहीं हैं।
इन्होंने स्वयं तो परिवार समेत अनिवार्य रूप से मतदान करने का प्रण लिया ही हैए इसके साथ ही हर मिलने जुलने अपने पड़ोसियों को अपने नाते रिश्तेदारों को भी मतदान का महत्व बता 29 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है।
लोकतंत्र का संदेश हर घर तक हर मतदाता तक पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। महिलाएं मतदान का महत्व जानती है मत की शक्ति को पहचानती है इसके साथ ही वे मतदान कर अपने नैतिक दायित्व का निर्वहन करना चाहती हैं। अपने अंदर की इसी समझ को हर जन तक पहुँचा रही हैं। महिलााओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली मतदाता संवाद चुनावी पाठशाला सामूहिक मतदाता शपथ आदि के माध्यम से लोकतंत्र की अलख जगायी जा रही है। हर मतदाता को जागरूक कर शत प्रतिशत मतदान की प्राप्ति हेतु यह अभियान अनवरत जारी है। छात्राओं द्वारा शारदा कालोनी , रेलवे चौराहा , पुराना बस स्टैंड होते हुये आँगन वाडी केंद्र 15 में रैली निकालकर 29 अप्रैल को मतदान करने का संदेश दिया गया।
इस दौरान मतदाताओं से निर्भीक होकर स्वविवेक से मतदान करने की अपील की गयी एवं जानकारी दी गयी कि मतदान दिवस के दिन पहचान हेतु फ़ोटो मतदाता पर्ची के साथ अपना फ़ोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र (एपिक कार्ड)अथवा निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य 11 अन्य पहचान दस्तावेज़ों ड्राइविंग लाईसेंसए पैन कार्डए मनरेगा जॉब कार्डए बैंक पासबुकए आधार कार्ड आदि में से कोई एक अवश्य साथ लाएँ। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में नोडल परामर्श दाता ईश्वर दीन राय, परामर्शदाता सुनील कुमार शुक्ला, कौशलेन्द्र पयासी, हरीश तिवारी, तृप्ति गर्ग, सावित्री बर्मन, मालती कुशवाहा, लक्षमी विश्वकर्माएसहित समस्त छात्राओं का सहयोग रहा।

Home / Umaria / बीएसडब्ल्यूडी की छात्राएं दिखा रहीं हैं लोकतंत्र की सही राह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.