scriptहाथियो के मूवमेंट पर नजर रखे बीटीआर अमला | BTR staff should monitor the movement of elephants | Patrika News
उमरिया

हाथियो के मूवमेंट पर नजर रखे बीटीआर अमला

जन हानि को रोकने कलेक्टर ने दिए निर्देश

उमरियाOct 13, 2020 / 06:00 pm

ayazuddin siddiqui

BTR staff should monitor the movement of elephants

BTR staff should monitor the movement of elephants

उमरिया. बांधवगढ़ नेशनल पार्क में विचरण करने वाले जंगली हाथियों को लेकर जिला प्रशासन भी गंभीर है। सोमवार को समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बांधवगढ टाईगर रिजर्व के अधिकारियों को निर्देशित किया हे कि वे हाथियों के झुण्ड के विचरण पर लगातार नजर बनाये रखे तथा सुरक्षात्मक उपाय करते रहे, जिससे जन हानि को रोका जा सके। हाथियों के विचरण वाले क्षेत्रों में आम जन को बचाव के उपायो से भी जागरूक किया जाए। समय सीमा की बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग ंिसंह सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें। कलेक्टर ने बैठक में मत्स्य विभाग, शिक्षा विभाग, अग्रणी बैंक प्रबंधक, आबकारी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, खनिज विभाग, कृषि विभाग से संबंधित समय सीमा के पत्रों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को लंबित पत्रों का जवाब शीघ्र देने के निर्देश दिए। अधिकारियों को गंभीरता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो