उमरिया

सीएम से बस मालकों ने कहा- टैक्स माफ करने के साथ बीमा अवधि बढ़ाए सरकार

अल्प प्रवास पर उमरिया पहुंचे शिवराज, बस एसोसिएशन के सदस्यों ने की मुलाकात

उमरियाMay 29, 2020 / 10:29 pm

ayazuddin siddiqui

Bus owners told the CM – Government extended the insurance period with the tax waiver

उमरिया. प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रात: 10 बजे अल्प प्रवास में वायुयान द्वारा उमरिया हवाई पट्टी पहुंचे। उनके साथ प्रदेश शासन के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, सांसद विष्णुदत्त शर्मा तथा सुहास भगत भी साथ थे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उमरिया हवाई पट्टी में अल्प प्रवास के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि स्व. परम पूज्य संत दद्दा जी देव प्रभाकर शास्त्री के चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करने प्रदेश शासन के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, आदिम जाति कल्याण मंत्री मीना सिंह, सांसद विष्णुदत्त शर्मा तथा सुहास भगत के साथ दद्दा जी धाम कटनी के लिए आया हूूं । संत श्री दद्दा जी महराज श्रेष्ठ संतों में से थे, उनका पूरा जीवन मानव कल्याण के लिए समर्पित था। उन्होंने समाज को अध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान किया।
हवाई पट््टी पर पहुंचे सीएम से जिला मोटर मालिक संघ उमरिया एवं संभागीय बस ऑनर्स एसोसिएशन संभाग शहडोल के बस मालिकों ने सीएम से रूबरू होते हुए उन्हें अपनी समस्या बताई। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन अवधि में यात्री बसो के बंद रहने के कारण टैक्स वसूली न की जाए एवं उन्हें राहत प्रदान किया जाए। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते 22 मार्च से आज निरंतर बसे बंद है। शासन के आगामी आदेश तक बंद रहेगी। यात्री बसे बंद रहने की अवधि का टैक्स माफ किया जाए एवं बीमा अवधि बढ़ाए जाने व टैक्स न वसूल किया जाए। इस संबंध में आवश्यक वैधानिक प्रावधान व शासन आदेश जारी किए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि लॉकडाउन समाप्त होने पर जब बसों का संचालन होगा, तब सोशल डिस्टेसिंग मेनटेन करने के लिए क्षमता से आधी सवारी लेकर यात्रा करने से परिवहन व्यवसाय को भारी क्षति पहुंचेगी।
साथ ही यह भी बताया कि प्रदेश के समस्त बस संचालको को आर्थिक क्षति हो रही है जिससे उनके जीविकोपार्जन में और उनसे जुड़े चालक, परिचालक परिवार सभी लोग प्रभावित हो रहे है। लॉकडाउन की अवधि में अन्य पड़ोसी राज्यों छत्तीसगढ़, पंजाब, उड़ीसा एवं अन्य राज्यों द्वारा लॉकडाउन अवधि के लिए यात्री वाहनों का संपूर्ण मोटर यान कर माफ किया जा चुका है। लेकिन मध्यप्रदेश में उक्त प्रकरण लंबित है। इस अवसर पर आयल दास मंगलानी शहडोल, भूपेंद्र सिंह गहरवार उमरिया, अब्दुल सफीक खान नौरोजाबाद, आनंद सिंह , रूपचंद मंगलानी शहडोल, प्रियम त्रिपाठी शहडोल, मुकेश प्रताप ङ्क्षसह आदि मौजूद रहे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कटनी में पूज्य संत दद्दा जी को कटनी स्थित दद्दा जी आश्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करनें के पश्चात हवाई पट्टी उमरिया पहुंचे। वहां उपस्थित लोगों से भेंट करने के पश्चात वायुयान द्वारा भोपाल के लिए रवाना हुए।

Home / Umaria / सीएम से बस मालकों ने कहा- टैक्स माफ करने के साथ बीमा अवधि बढ़ाए सरकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.