script

पीछे के दरवाजे से कारोबार, निर्देश के बाद भी दुकान को नहीं किया था सील

locationउमरियाPublished: May 11, 2021 12:02:47 am

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

आबकारी उप निरीक्षक को कलेक्टर ने किया निलंबित

Lockdown i

lockdown

उमरिया. कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कार्य में लापरवाही बरतने, कर्तव्य विमुखता, स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता एवं वरिष्ठ अधिकारी के आदेशों की अवहेलना करने पर पिंकी हिन्दूजा आबकारी उप निरीक्षक वृत्त नौरोजाबाद को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला आबकारी कार्यालय नियत किया गया है। ज्ञातव्य हो कि कोविड 19 महामारी के रोकथाम के लिए कोरोना कफर््यु घोषित करते हुए जिले में संचालित सभी देशी, विदेशी मदिरा दुकाने सील किए जाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन पिंंकी हिन्दुजा तत्कालीन आबकारी उप निरीक्षक वृत्त नौरोजाबाद के क्षेत्रांतर्गत विंन्ध्या तथा पाली नगर में सील की गई मदिरा दुकान अवैध रूप से पिछले दरवाजे को सील नहीं किया जाना पाया गया। इससे स्पष्ट होता है कि उनके द्वारा अपने क्षेत्र में निरीक्षण, पर्यवेक्षण नहीं किया जा रहा है। पूर्व में नोटिस के माध्यम से सुधार लाने निर्देशित किया गया था, इसके बावजूद भी शासकीय कार्य में कोई सुधार नहीं किया गया। जिस पर कलेक्टर ने पिंकी हिन्दूजा आबकारी उप निरीक्षक वृत्त नौरोजाबाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जिला आबकारी अधिकारी नियत किया गया है।

ट्रेंडिंग वीडियो