script

नौरोजाबाद पुलिस ने पकड़ी पांच पेटी नशीली दवा

locationउमरियाPublished: Oct 26, 2018 05:30:51 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई

Caught Naurojabad police five thong drug

नौरोजाबाद पुलिस ने पकड़ी पांच पेटी नशीली दवा

उमरिया. नौरोजाबाद पुलिस कल शाम को जबलपुर रहठा मार्ग पर मुखबिर की सूचना के आधार पर एक इनोवा गाड़ी जिसका नंबर एमपी 54 टी 0321 को रोक कर तलासी ली गई जिसमे से 5 पेटी नशीली दवा की शीशी बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 83,120 रुपये है, इस नशीली दवाइयों के साथ अमित तिवारी निवासी कृष्णा कालोनी नौरोजाबाद को पकड़ा गया, जिस पर एन.डी.पी.एस. एक्ट की धारा 328,18, 8/21 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है, नशीली दवा पकडऩे में थाना प्रभारी आर के धरिया सहित थाना स्टाफ की अहम् भूमिका रही, बताया जा रहा है उक्त आरोपी के द्वारा काफी समय से नशीली दवाइयों का कारोबार किया जा रहा था, कई बार पुलिस कार्यवाही की पर मौके से नशीली दवाइयां बरामद नहीं हो पा रही थी, उक्त आरोपी के पकड़े जाने से शायद नौरोजाबाद में नशीली दवाइयों के कारोबार में अंकुश लग पाएगी।
गौरतलब है कि काफी दिनों से इस क्षेत्र में नशीली दवाइयों का कारोबार किया जा रहा है। नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले लोग गांवों को अपने निशाने पर ले रहे हैं। यहां पर लोगों को बिना किसी रुकावट के नशीली दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है। जिसके चलते लोग इन नशीली दवाइयों की लत में पड़ रहे हैं। बताया गया कि युवा वर्ग जो नशे के आदी हैं शराब की जगह इन नशीली दवाइयों का उपयोग करना शुरू कर दिया है। इसी का फायदा उठाकर नशीली दवाओं का कारोबार करने वाले लोग बेतहाशा इसकी बिक्री में लगे हुए हैं। इतना ही इन कारोबारियों ने अपने कारोबार को संचालित करने के लिए युवााओं को तो लगा ही रखा है साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को भी इस दिशा में धकेला जा रहा है। हालांकि समय-समय पर पुलिस द्वारा इन कारोबारियों पर शिकंजा कसने का कार्य किया जा रहा है, पर यह कार्रवाई नाकाफी साबित हो रही है। इसके पूर्व भी कई बार नशीली दवाओं के कारोबारियों पर कार्रवाई हो चुकी है।

ट्रेंडिंग वीडियो