उमरिया

संत शिरोमणि रविदास का मनाया जन्मोत्सव

मानपुर से कार्यक्रम स्थल सिगुड़ी मोड़ तक निकाली गई रथयात्रा

उमरियाFeb 22, 2020 / 05:17 pm

ayazuddin siddiqui

संत शिरोमणि रविदास का मनाया जन्मोत्सव

उमरिया. संत शिरोमणि रविदास जी के जन्म दिवस पर मानपुर से कार्यक्रम स्थल सिगुड़ी मोड़ तक शोभा रथयात्रा निकाल कर जिला स्तरीय कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में भव्य रथ में संत रविदास जी को सैकड़ों कलश संगीत बाजों के साथ मानपुर नगर भ्रमण करवाया गया, संत रविदास जी के प्रतिमा की पूजन अर्चना कर मनमोहक संगीत मय कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में मानपुर क्षेत्र की विधायक ने अपने वक्तव्य में कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी के जयंती को किसी राजनैतिक में नहीं बल्कि एक महान त्योहार है जो पवित्र, धर्म और आस्था का प्रतीक है द्य संत रविदास जी ने सरल हृदयं के थे और दुनियां के आडंबर को छोड़ कर हृदयं के पवित्रता पर बल देतेथे । उनका कहावत था- जो मन चंगा तो कठौती भर गंगाश ( जहां मन पवित्र है वहीं गंगाहै ) संत जी ने भगवान श्री कृष्ण जी के परम भक्त मीरा बाई के गुरूथे द्य रविदास जी जाति-पांति के विरोध में दोहा लिखेहैं कि ष्जाति जाति में जातिहैं, जो केतन के पास रैदास मनुष न जुड़सके, जबतक जाति न जात। विकाश में नजर डालते हुए कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्यों से कहा कि क्षेत्र के विकाश के लिये हम सब को संकल्पित होकर सभी बच्चों को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाना होगा । इतिहास गवाह है कि बालिकायें भी किसी कर्यों पीछे नहीं हैं वह चाहे देश की रक्षा करने मे हो अथवा देस चलाने में, परिवार समाज को जोडऩे का काम हो अथवा उत्थान करने का द्य इस लिये बालिका बचाओ बालिका पढ़ाओ में भी हम सब को एक जुट होकर विशेष पहल करना चाहिये। वर्तमान सरकार की तो मप्र की सरकार दस वर्षों से चले आरहे सभी कल्याण कारी योजनायें बंद करने के कगार में है । मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा, सम्बल कार्ड, काई छात्रवृत्तियां जैसे कई योजनायें बंद कर दिये गये हैं। बिजली कटौती से किसान तवाह हैं। किसानो का कहनाहै यदि बिजली कटौती और सप्लाई की यही दशा रही तो स्कूली बच्चों के शिक्षा हो व ब्यापार तो चौपट होगा ही, वह वक्त दूर नहीं कि स्वयं अन्नदाता भोजन – कपड़ों के लिये कहीं काम ढूंढ़ता फिरने लगे द्य पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मानपुर को नगर पंचाय बनवाने की घोषणा किए थे जिससे मानपुर का विकाश हो परन्तु नई सरकार ने ग्राम पंचाय तौर पर ही चुनाव करवाना चाहती है। संत जी के जन्म उत्सव कार्यक्रम के संगीत मंडली को वाद्य समग्री क्रय के लिये विधायक निधि से 10,000 रुपए की सहायता दिलाने की एवं मानपुर में संत रविदास जी के मंदिर हेतु जमीन दिलवाने के हर्षक प्रयास करने की घोषणा किया।कार्यक्रम में कासी, कन्हैया लाल, बच्चेलाल, पीडी प्रभाकर, मनोज, ओमकार, महेश, रमेश,अनिल, विजय, संतलाल, सुदामा चौधरी, गंगा, रामबिनोद पटेल, बिहारी, सूरज सिंह, संवाददाता महेन्द्र मिश्रा बीजेपी के हरीश विश्वकर्मा, मौजीलाल चौधरी, बृजवासी गुप्ता के साथ हजारों मे जनमानष उपस्थित रहे ।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.