scriptमनाया गया प्रवेशोत्सव, तिलक लगाकर बच्चों का किया स्वागत | Celebrated festival, children welcome Tilak | Patrika News

मनाया गया प्रवेशोत्सव, तिलक लगाकर बच्चों का किया स्वागत

locationउमरियाPublished: Jun 25, 2019 12:09:01 pm

Submitted by:

Ramashankar mishra

छात्रों को वितरित की गई पाठ्य पुस्तकें, आयोजित हुई बैठक

Celebrated festival, children welcome Tilak

मनाया गया प्रवेशोत्सव, तिलक लगाकर बच्चों का किया स्वागत

उमरिया. घंटियो की आवाज एवं रंग बिरंगे परिधानों में नव प्रवेशित बच्चों का आज से स्कूल आना प्रारंभ हो गया है। नव प्रवेशित बच्चों को कहीं दादा-दादी तो कहीं नाना-नानी तो कहीं माता-पिता या उनके परिजन गोद मे लेकर स्कूल पहुंच रहे थे। स्कूलो में भी उत्साह का वातावरण बना हुआ था। शिक्षक, शिक्षिकाएं हाथो में दीपक एवं हल्दी चावल लेकर नव प्रवेशित बच्चों का स्कूल आने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही बच्चे स्कूल मे ंप्रवेश करते थे, उनका तिलक लगाकर एवं मिष्ठान खिलाकर शिक्षक स्वागत कर रहे थे। इसके बाद पालक शिक्षक संघ की उपस्थिति में प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई निशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जा रहा था। जिसके साक्षी थे पालक शिक्षक संघ के सदस्य गण। प्रदेश शासन के निर्देशानुसार 24 मई से जिले की सभी स्कूले प्रारंभ हो गई है। कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने जिले के पालकों, अभिभावकों, समाज सेवियों तथा जागरूक नागरिकों से कहा है कि बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही विकास के सभी आयाम पूरे होते है।
जिले भर में मनाया गया प्रवेशोत्सव
जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्कूल के प्रचार्य के बी एस मरावी के द्वारा नव प्रवेशित बच्चो को रोली चंदन का टीका लगा कर उन्हें विद्यालय में प्रवेश दिया गया। प्रवेश उत्सव के दौरान इसी तरह के कार्यक्रम प्राथमिक शाला पाली, सगरा टोला, धौरई, माध्यमिक शाला निपनिया, हायर सेकेण्डरी नौरोजाबाद, माध्यमिक शाला कुम्हरवाह सहित जिले भर की अन्य स्कूलो में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें पालक शिक्षक संघ के सदस्यो ने भी भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सहित विवेक मिश्र वरिष्ठ अध्यापक, अनिरूद्ध रैदास, रीता कोरी, सलमा बानो, निशा तिवारी, प्रसन्नता गुप्ता, अर्चिता श्रीवास्तव, रजनीश यादव , मुन्नालाल वर्मा सहित नव प्रवेशित बच्चों के अभिभावक गण उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो