scriptचैत्र नवरात्र: सूना पड़ा दरबार विरासनी मइया | Chaitra Navratra: The court was deserted Virasani Maiya | Patrika News
उमरिया

चैत्र नवरात्र: सूना पड़ा दरबार विरासनी मइया

घरों में रहकर भक्त कर रहे पूजा-अर्चना

उमरियाApr 18, 2021 / 06:35 pm

ayazuddin siddiqui

Chaitra Navratra: The court was deserted Virasani Maiya

Chaitra Navratra: The court was deserted Virasani Maiya

उमरिया. सूना पड़ा दरबार, विरासिनी मइया सूना पड़ा, कोई आवे न तुम्हरे द्वार विरासिनी मइया सूना पड़ा। जिलें मे प्रतिदिन कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मरीजों में इजाफा दर्ज किया जा रहा है, जिसके चलते जिले में 22 अप्रैल तक कोरोना कफ्र्यू घोषित किया गया है। कोरोना कफर््यू के दौरान अति आवश्यक चीजों को छोड़कर समस्त दुकानें बंद हैं। कोरोना कफर््यू का असर मंदिरों मेें दिख रहा है। इन दिनों चैत्र की नवरात्र मनाई जा रही है। जिले के मंदिर सूने पड़े हुए है। श्रद्धालु अपने अपने घरो में ही रहकर माता की पूजा अर्चना कर रहे है। जिले के विरासिनी धाम मंदिर में जहां चैत्र नवरात्र में जिले सहित आस पास के जिलो के श्रद्धालु बडी संख्या में पहुचते थे, वहां सिर्फ पुजारी के अलावा कोई नहीं दिखाई देता। मंदिर के पुजारी के द्वारा माता विरासिनी की कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए सुबह शाम माता की पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं मंदिर प्रबंधन समिति ने बताया कि माता की आरती फेसबुक लाइव के जरिए देखा जा सकता है। इसी प्रकार नौरोजाबाद उचेहरा धाम मंदिर में करौदें के नीचे विराजी मां ज्वाला की ऐसी मान्यता है कि दर्शन मात्र से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते है, इन दिनो उचेहरा धाम भी कोरोना संक्रमण के चलते श्रद्धालु नहीं पहुंच पा रहे हैं और अपने-अपने घरों में ही रहकर माता की पूजा-अर्चना कर रहे है।
नगर के मंदिर भी भक्त बिना सूने
इसी तरह नगर स्थित मां ज्वालामुखी मंदिर, माता विरासिनी मंदिर पाली, ज्वालामुखी मंदिर उंचेहरा, ज्वालामुखी मंदिर ग्राम पंचायत माला में कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए दर्शनार्थियों का प्रवेष प्रतिबंधित किया गया है। इन मंदिरो में मंदिर समिति एवं पुजारियो के द्वारा संपन्न कराई जा रही है, जिसको देखते हुए नगरवासियों घरो में ही रहकर कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए पूजा पाठ कर रहे है। माता रानी के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए उपवास रख रहे है।
श्रद्धालुओ ने की अपने-अपने घरो में अराधना
कोविड 19 कोरोना वायरस को लेकर मंदिरो मे दर्शन नही करने की अपील का श्रद्धालुओ ने स्वागत करते हुए अपने अपने घरों में ही माता की अराधना की । इस अवसर पर श्रद्धालुओ ने अपने अपने घरो में ही रहकर व्रत रखा तथा पूजा पाठ की। विदित हो कि पंचम दिन स्कंद माता की पूजा पाठ किया गया। आज छठवे दिन कात्यायनी माता की पूजा अर्चना की जाएगी। चैत्र नवरात्र महापर्व 13 मार्च से आरम्भ हुआ है। नवरात्र में कोरोना वायरस को लेकर उमरिया के बिरसिंहपुर पाली में असर भी देखा जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो