scriptचैत्र नवरात्र : एसडीएम ने बिरासिनी देवी मंदिर में की घट स्थापना | Chaitra Navratri: SDM reduced installation in Birasini Devi temple | Patrika News

चैत्र नवरात्र : एसडीएम ने बिरासिनी देवी मंदिर में की घट स्थापना

locationउमरियाPublished: Apr 13, 2021 11:40:16 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

नवरात्र के नौ दिनों तक की जाएगी मातारानी की पूजा-अर्चना

Chaitra Navratri: SDM reduced installation in Birasini Devi temple

Chaitra Navratri: SDM reduced installation in Birasini Devi temple

उमरिया. नवरात्र के नौ दिनो मातारानी की पूजा अर्चना की जाएगी। मंगलवार को चैत्र नवरात्रि के पहले दिन एसडीएम पाली नेहा सोनी ने बिरासिनी देवी मंदिर पाली मे घट की स्थापना की। प्रथम दिन माता शैल पुत्री की पूजा अर्चना विधि विधान से की गई। बिरसिंहपुर पाली में बिराजी आदिशक्ति माता बिरासिनी मन्दिर में नवरात्र पर्व की बैठकी मनाई गई। जिसमें एसडीएम नेहा सोनी ने गर्भगृह में मातारानी की विधिविधान के साथ पूजा आराधना कर घट स्थापना किया। साथ ही दीप प्रज्वलन कर आजीवन ज्योति कलश की स्थापना की। जिले के शक्तिपीठ माता ज्वालाधाम उचेहरा मन्दिर में माँ ज्वाला की पूजा आरती कर हवन भोग प्रसाद अर्पण किया गया। दोनो शक्तिपीठ में यहां के पुजारियों द्वारा प्रतिदिन सुबह शाम पूजा अर्चना आरती की जाएगी। जिसका प्रसारण फेसबूक पेज के माध्यम से किया जाएगा।
दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है जो प्रभावशील है। जारी आदेश मे ज्वालामुखी मंदिर उमरिया, माता बिरासिनी देवी पाली, ज्वालामुखी मंदिर उचेहरा, ज्वालामुखी मंदिर माला में पूजा अर्चना मंदिर समिति तथा पुजारी द्वारा कराई जावेगी। दर्शनार्थियों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। निर्देशों का उल्लंघन करने की दशा में वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
फल एवं सब्जी विक्रय की छूट
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नवरात्रि उपवास को दृष्टिगत रखते हुये कोरोना कफ्र्यू के दौरान जिले मे फल एवं सब्जी की दुकानो को विक्रय की अनुमति दी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो