scriptमुआवजा व रोजगार का लाभ दिलाने दी चेक लिस्ट | Check list given to get benefits of compensation and employment | Patrika News

मुआवजा व रोजगार का लाभ दिलाने दी चेक लिस्ट

locationउमरियाPublished: Oct 30, 2021 11:09:17 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

ग्राम धनवाही खेर माता मंदिर प्रांगण में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत ग्राम सभा का आयोजन

Check list given to get benefits of compensation and employment

Check list given to get benefits of compensation and employment

उमरिया. एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के कंचन कोल माइंस अंतर्गत ग्राम धनवाही खेर माता मंदिर प्रांगण में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाप्रबंधक हेमंत शरद पांडे ने की। बैठक में जोहिला क्षेत्र के संयुक्त सलाहकार समिति के सदस्यों के साथ सभी उप क्षेत्रीय प्रबंधक विभागाध्यक्ष एवं अधिकारी उपस्थित रहे। इस ग्राम सभा में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और निराकरण किया गया तथा उनकी कुछ विशिष्ट मांगों को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों को बताया गया कि धनवाही की लगभग 222 एकड़ निजी भूमि अधिग्रहित की गई है जिसके एवज में भूमि मुआवजा के अतिरिक्त कोल इंडिया पुनर्वास नीति, 2012 के अंतर्गत 111 रोजगार दिए जाने का प्रावधान है। प्रभावितों भूमि स्वामी को भूमि का मुआवजा, रोजगार व विस्थापन का लाभ प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की चेक लिस्ट दी गई और कहा गया कि चेक लिस्ट के अनुसार आवश्यक दस्तावेजों तैयार करें ताकि रोजगार की कार्यवाही शीघ्र की जा सके। कार्यक्रम की शुरुआत में खेर माता के पुजारी प्रदीप कृष्ण शास्त्री द्वारा विद्वत वेद मंत्रों से उच्चारण कर पूजा पाठ कराया गया। जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। बैठक में ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने के लिए के प्रेरित किया गया। एसईसीएल जोहिला क्षेत्र की कंचन ओपन कास्ट परियोजना के लिए आठ गांव की 495 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण भारत सरकार के सी, बी, ए, एक्ट 1957 के तहत किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो