बांधवगढ़ के जंगल में सीएम ने किया मंथन, ट्विटर पर लिखा- हवाओं का रुख मोड़ दूंगा, प्रदेश को स्वर्णिम कर दूंगा
बांधवगढ़ के जंगल में सीएम शिवराज ने कुर्सी-टेबिल लगाकर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को लेकर मंथन किया..

उमरिया. मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान उमरिया प्रवास पर हैं। बुधवार की सुबह सीएम शिवराज ने बांधवगढ़ के जंगल में कुर्सी-टेबिल लगाकर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को लेकर मंथन किया। सीएम शिवराज उमरिया में जनजातीय गौरव कार्यक्रम में भी शामिल हुए। सीएम मंगलवार को बांधवगढ़ पहुंचे थे जहां उन्होंने मंगलवार की शाम वन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक भी ली थी।
हवाओं का रुख मोड़ दूंगा,
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 25, 2020
प्रदेश को स्वर्णिम कर दूंगा।
हर चेहरे पर चिरस्थायी मुस्कान होगी,
अपने प्रदेश को आत्मनिर्भर कर दूंगा।
इसी ध्येय के लिए चिंतन कर रहा हूं,
यकीन है कि इस स्वप्न को साकार कर लूंगा।।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कुछ क्षण... pic.twitter.com/KfoqxhxH9h
जंगल में कुर्सी लगाकर मंथन
बुधवार की सुबह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बांधवगढ़ के जंगल मे कुर्सी टेबिल लगाकर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश को लेकर मंथन किया। सीएम शिवराज ने ट्विटर पर बांधवगढ़ की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- हवाओं का रुख मोड़ दूंगा, प्रदेश को स्वर्णिम कर दूंगा। हर चेहरे पर चिरस्थायी मुस्कान होगी, अपने प्रदेश को आत्मनिर्भर कर दूंगा। इसी ध्येय के लिए चिंतन कर रहा हूं, यकीन है कि इस स्वप्न को साकार कर लूंगा। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में कुछ क्षण...
आज बांधवगढ़ से डगडउआ जाते समय रास्ते में कुछ ग्रामवासी भाई-बहनों से भेंट हुई।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 25, 2020
उनकी आत्मीयता से मैं अभिभूत हूँ। मेरे ऐसे सभी जनजातीय भाई-बहन ही मध्यप्रदेश की असली पहचान हैं। मेरा लक्ष्य इन्हें आत्मनिर्भर बनाना है जिससे ये #AatmaNirbharMP के निर्माण में अपना योगदान दे सकें। pic.twitter.com/WwuyOD1SK8
रास्ते में आदिवासियों से की मुलाकात
सीएम शिवराज सिंह चौहान बुधवार को ही बांधवगढ़ से डगडउआ निकले। इस दौरान रास्ते में उन्होंने ग्राम धमोखर में बैगा जनजाति के लोगों से मुलाकात की। सीएम ने अपना काफिला रोककर आदिवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं। कुछ देर आदिवासियों से संवाद करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान उमरिया के लिए रवाना हो गए जहां वो जनजातीय गौरव कार्यक्रम में शामिल हुए।
ग्राम डगडौआ, ज़िला उमरिया में आयोजित जनजातीय गौरव सम्मान समारोह।https://t.co/FvpmSty30h
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 25, 2020
मंगलवार को ली थी अधिकारियों की बैठक
बांधवगढ़ पहुंचने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार की शाम वन और पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी। इस बैठक के दौरान सीएम शिवराज ने वाइड लाइफ टूरिज्म को प्रमोट करने और बफर जोन में सफर योजना के कम से कम 24 नए टूरिज्म जोन बनाने की बात कही थी। साथ ही सीएम ने अधिकारियों से कहा था कि सरकार का फोकस एग्रो फॉरेस्ट्री को प्रोत्साहन देने पर ज्यादा है। जिससे कि सामुदायिक आधारित गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा सके।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज