उमरियाPublished: Mar 19, 2023 05:08:14 pm
ayazuddin siddiqui
आरपीएफ ने दो कोयला चोर पकड़े, 70 किलो कोयला जब्त
उमरिया. भले ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन कोयला चोरी को रोकने लिए कोई व्यवस्था कर ले, लेकिन आए दिन पकड़े जा रहे कोयला चोरों को देखकर तो ऐसा ही लगता है कि इन्हें कानून का कोई डर ही नहीं है। ये कोयला चोर दिन रात सिर्फ एक ही कार्य में लगे हुए हैं, चाहे जहां से मिले, उन्हें तो बस कोयला चोरी से मतलब है। चोरी का यह कोयला ईंट भ_ों में खपाया जा रहा है। गौरतलब है कि नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन अंतर्गत आरपीएफ ने दो कोयला चोरों को पकड़ा है। पहले आरोपी के कब्जे से करीब 40 किलो कच्चा कोयला एक साइकिल पर ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी का नाम राकेश बर्मन पिता दयाराम बर्मन उम्र-36 वर्ष निवासी मुंडी खोली वार्ड नंबर 4 नौरोजाबाद थाना नौरोजाबाद है। वहीं दूसरे आरोपी के कब्जे से 30 किलो कच्चा कोयला जब्त करते हुए गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम आकाश कोल पिता शिवलाल कोल उम्र-30 वर्ष निवासी मुंडी खोली वार्ड नंबर 2 थाना- नौरोजाबाद है। दोनों के विरूद्ध अपराध दर्ज किया। प्रशासन की इतनी सख्ती के बावजूद अगर कोयला चोरी हो रही है तो निश्चित ही इन चोरों को कोई न कोई संरक्षण अवश्यक प्राप्त है। क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो ये कोयला चोर इतने आसानी से बोरी तो दूर की बात है, एक ढेला तक उठाने की हिम्मत नहीं कर पाते। पुलिस ने इन कोयला चोरों के विरुद्ध पूर्व भी कई कार्रवाई कर चुकी है। इसके बावजूद नतीजा शून्य ही निकल रहा है। भले ये कुछ दिन शांत रहें, लेकिन फिर इनके द्वारा कोयला चोरी को अंजाम दिया जाता है।