समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश
उमरिया
Updated: March 29, 2022 05:15:13 pm
उमरिया. समाधान आनलाईन मे चयनित विषयों की सीएम हेल्प लाईन शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा की बैठक मे जिला प्रमुख अधिकारियो को दिए है। उन्होने कहा कि 300 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। शिकायतो का निराकरण संतुष्टि पूर्वक ही किया जाये। एल-1 के अधिकारी नियमित रूप से सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों की मानीटरिंग करे तथा उनका निराकरण भी सुनिश्चित करायें। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थ्ति रहें।
दो दिन में बदल जाएं ट्रांसफार्मर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने समय सीमा के पत्रो की समीक्षा करते हुए अधिकारियो को निर्देशित किया कि शासन, जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ कार्यालयों से प्राप्त होने वाले पत्रो का समय पर निराकरण किया जाये तथा उनके जवाब भी समय सीमा मे प्रेषित किये जाये। कलेक्टर ने अधीक्षण यंत्री विद्युत मण्डल को निर्देश दिया कि पात्रताधारी स्थानो पर ट्रासंफार्मर दो दिवस के भीतर बदल दिये जाये। उन्होने सभी अधिकारियो को निर्देशित किया कि शासन द्वारा निर्धारित प्रारूप मे सीएम डेस बोर्ड मे जानकारी फीड की जानी है। सभी विभाग प्रमुख प्राथमिकता से जानकारी फीड कराएं। कलेक्टर ने आकांक्षी ब्लाको की जानकारी की फीडिंग की विभागवार समीक्षा की तथा गुणवत्ता के साथ फीडिग़ के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये। कलेक्टर ने कहा की सभी लंबित शिकायतों का समय पर अधिकारी निराकरण कराएं। जिससे लोगों की समस्या समय पर हल हो सके। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी सहित विभिन्न विभागो के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थ्ति रहें।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें