scriptअचानक वर्षा से खरीदी गए गेहूं एवं अन्य नुकसान की कलेक्टर ने की समीक्षा | Collector reviews of wheat and other losses purchased due to sudden ra | Patrika News

अचानक वर्षा से खरीदी गए गेहूं एवं अन्य नुकसान की कलेक्टर ने की समीक्षा

locationउमरियाPublished: May 12, 2021 10:53:53 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कलेक्टर ने कहा- सीएम हेल्प लाइन एवं समयावधि के पत्रों का अधिकारी तत्परता से करें निराकरण करें

Collector reviews of wheat and other losses purchased due to sudden rain

Collector reviews of wheat and other losses purchased due to sudden rain

उमरिया. कलेक्टर ने गूगल मीट के माध्यम से समय सीमा की साप्ताहिक समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्प लाइन के प्रकरणों का प्राथमिकता के साथ संतुष्टी पूर्वक निराकरण किया जाये। बैठक में अपर कलेक्टर अशोक ओहरी उपस्थित रहे। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गत दिवस जिले में मौसम खराब होने से हुई बारिस तथा जनधन हानि की गूगल मीट के माध्यम से अधिकारियों से समीक्षा की गई। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि खरीदे गए गेहूं का कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ है, इसी तरह राजस्व अधिकारियों ने बताया कि जनधन हानि की कोई सूचना नहीं मिली है, पटवारी सर्वे कर रिपोर्ट दे रहे हैं। कलेक्टर ने कार्य पालन यंत्री विद्युत मंडल को निर्देशित किया कि जिन स्थानो में बिजली अवरोध के कारण जल सप्लाई प्रभावित है, वहां विद्युत मरम्मत कार्य शीघ्र कराया जाय। कलेक्टर ने सख्त लहजे में यह भी कहा कि यदि कार्य प्रति लापरवाही बरती गई और शिकायत मिलती है ता संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है। इसलिए शासन की योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन किया जाए और हर किसी को इसका लाभ मिले।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो