scriptकलेक्टर ने कहा: किचन गार्डन लगाकर पैदा करें सब्जी | Collector said: Grow vegetable by planting kitchen garden | Patrika News

कलेक्टर ने कहा: किचन गार्डन लगाकर पैदा करें सब्जी

locationउमरियाPublished: Oct 19, 2019 10:14:17 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कलेक्टर ने कन्या छात्रावास उमरिया का किया औचक निरीक्षण

Collector said: Grow vegetable by planting kitchen garden

कलेक्टर ने कहा: किचन गार्डन लगाकर पैदा करें सब्जी

उमरिया. कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने कन्या छात्रावास उमरिया का औचक निरीक्षण किया तथा छात्रावासी छात्राओ से व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने किचन, विद्यार्थियो के भोजन कक्ष, अध्ययन कक्ष, शयन कक्ष तथा उन्हें भोजन मे दिए जाने वाले अनाज की गुणवत्ता का अवलोकन किया। कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थियो को मीनू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाए। अधीक्षक छात्रावास परिसर में बच्चों के खाने हेतु किचन गार्डन लगाकर सब्जी पैदा कर सकते है। आपने किचन कक्ष में अग्निशमन यंत्र लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि छात्रावास अधीक्षक को आकस्मिक व्यय हेतु प्राप्त होने वाली राशि का बेहतर उपयोग हो। साफ सफाई व्यवस्था बच्चों के लिए समाचार पत्र तथा अन्य व्यवस्थाएं बेहतर होनी चाहिए। छात्रावास अधीक्षक ने बताया कि शासन द्वारा प्रत्येक बच्चे के हिसाब से 1025 रुपए प्रति माह का अनुदान प्राप्त होता है। जिसमें से 10 प्रतिशत राशि अर्थात 100 रुपए संबंधित विद्यार्थी के खातें में जाता है। उन्होंने बताया कि दो छात्रावासों का संचालन एक ही कैम्पस में किया जा रहा है। इन छात्रावासों में कर्मचारियों की संख्या 6 है। छात्रावास मे रह रही छात्राओ द्वारा भोजन की गुणवत्ता एवं अन्य व्यवस्थाएं अच्छी होना बताया गया। कलेक्टर ने उनसे उनकी समस्याओ के संबंध में भी जानकारी प्राप्त करनी चाही तो उनके द्वारा सभी व्यवस्थाओ के प्रति संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण आनंद राय सिन्हां, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, एपीसी सुशील मिश्रा, स्टेनो कलेक्टर चंद्रकांत बलाडी, छात्रावास अधीक्षक, मण्डल संयोजक श्रवण चर्तुवेदी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो