scriptकलेक्टर ने कहा: अफसर आपके सामने हैं, खुलकर रखें समस्या | Collector said: officers are in front of you, keep the problem open | Patrika News

कलेक्टर ने कहा: अफसर आपके सामने हैं, खुलकर रखें समस्या

locationउमरियाPublished: Nov 13, 2019 10:52:31 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीण एवं कलेक्टर के बीच संवाद

Collector said: officers are in front of you, keep the problem open

कलेक्टर ने कहा: अफसर आपके सामने हैं, खुलकर रखें समस्या

उमरिया. प्रदेश सरकार की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में आम जनता को अपनी समस्याओ के निराकरण हेतु भटकना नहीं पडे। जिला प्रशासन गांव तक पहुंचे तथा जनता की समस्याओं को जाने, समझें तथा उनका निराकरण करे। इसी उद्देश्य को लेकर आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मुदरिया के हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण में शिविर आयोजित किया गया है। ग्रामीण जन खुलकर अपनी समस्यायें रखें जिससे उनका निराकरण किया जा सके। उक्त आशय के विचार कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने शिविर को संबोधित करते हुए कही। शिविर में सीईओ जिला पंचायत अंकित अस्थाना, एसडीएम पाली नीलमणि अग्निहोत्री, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सीईओ जनपद पंचायत पाली दीक्षा जैन, खण्ड स्तरीय अधिकारी तथा विभिन्न विभागों का मैदानी अमला उपस्थित रहा। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने कहा कि शासन द्वारा आम जन के हित मे ंविभिन्न विभागो के माध्यम से कल्याणकारी योजनाओ का संचालन किया जा रहा है। जो पात्र व्यक्ति किन्ही कारणों से योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह जाते है वे शिविर के माध्यम से योजना का लाभ उठा सकते है। आपने आम जन को शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने तथा लाभ लेने के लिए आगें आने की बात कही। शिविर में कलेक्टर ने ऐसे लोग जो अपनी समस्यां आवेदन के माध्यम से नही कर पा रहे थे उनसे एक एक करके रूबरू चर्चा की तथा मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। शिविर में प्रमुख रूप से राजस्व, मनरेगा मजदूरी भुगतान, पेंशन आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम पाली एवं सीईओ जनपद पंचायत को कार्य योजना बनाकर पूरे जनपद क्षेत्र में समस्याओ के निराकरण के संबंध में निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु अभियान चलाया जाए। जिसमें फौती नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, वनाधिकार अधिनियम के पट्टे, ऋण पुस्तिका का वितरण कराया जाए। इसी तरह सीईओ जनपद पंचायत प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोजगार के अवसर जाब कार्ड धारको को उपलब्ध कराने हेतु विभिन्न प्रकार के कार्य स्वीकृत करें। साथ ही श्रमिकों को सही समय पर भुगतान मिले तथा सभी कार्य गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूरे हों यह सुनिश्चित किया जाए। उचित मूल्य की दुकानों से कार्डधारको को आसानी से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। कलेक्टर ने कहा कि आगामी शिविर के आयोजन हेतु हाट बाजार वाले स्थान चिन्हित किए जाएं। जिससे आम जनता आसानी से पहुंच सके। शिविर में महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित लाडली लक्ष्मी योजना के हितग्राहियों तथा कृषि विभाग द्वारा किसानो को सरसों के मिनी किट वितरित किए गए।
स्वास्थ शिविर का आयोजन
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत ग्राम पंचायत मुदरिया में आयोजित शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव के निर्देशन में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे बीएमओ डा. बीके जैन, मानवती मांझी, पुरूष स्वास्थ्य कार्यकर्ता संतोष प्रजापति, तकनीकी सहायक रामसनेही एएनएम नैन प्रभा तथा माला सिंह द्वारा सहयोग किया गया। शिविर के माध्यम से 77 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क उपचार किया गया। इसी तरह पशु चिकित्सा विभाग द्वारा आयोजित शिविर में डॉ. डी पी द्विवेदी तथा एव्हीएफओ प्रज्ञा सिन्द्राम द्वारा पशु पालको को बीमार पशुओ के उपचार हेतु नि:शुल्क दवाई उपलब्ध कराई गई।
गौशाला का निरीक्षण
कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी तथा सीईओ जिला पंचायत अंकित अस्थाना ने आज मनरेगा मद से ग्राम पंचायत मुदरिया में ग्राम पंचायत द्वारा निर्माणाधीन गौशाला का निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने तथा कार्य समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा आर एस धुर्वे ने बताया कि गौशाला हेतु शेड का निर्माण मनरेगा मद से 27 लाख 71 हजार रुपए की लागत से तथा चारागाह विकास का कार्य 15 लाख रुपए की लागत से किया जाएगा। यह कार्य 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। गौशाला की क्षमता 100 गायों के पालन की होगी। इस अवसर पर सहायक यंत्री एन पी पाण्डेय तथा उपयंत्री भी उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो