scriptCollector said- Patients should not have to wait for examination and d | कलेक्टर ने कहा- जांच और दवा वितरण के लिए मरीजों को न करना पड़े इंतजार | Patrika News

कलेक्टर ने कहा- जांच और दवा वितरण के लिए मरीजों को न करना पड़े इंतजार

locationउमरियाPublished: Jul 15, 2023 04:19:44 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

जिला अस्पताल का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

Collector said- Patients should not have to wait for examination and distribution of medicines
Collector said- Patients should not have to wait for examination and distribution of medicines

उमरिया. कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी ने जिला चिकित्सालय का सघन निरीक्षण किया। उन्होंने हेल्प डेस्क की कार्य प्रणाली की जानकारी ली तथा ड्यूटी डाक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी के संबंध में लगाए गए चार्ट का अवलोकन भी किया। कलेक्टर ने मेडिसिन वार्ड, ओपीडी, अस्थित रोग कक्ष, डायलिसिस वार्ड, किचन, मेटरनिटी वार्ड, एनआरसी, ब्लड बैंक, पैथालाजी सेंटर तथा जिला चिकित्सालय परिसर में बनाए जा रहे 200 बिस्तरों वाले भवन के निर्माण कार्य का भी अवलोकन किया।
कलेक्टर ने ओपीडी में मरीजों से स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्होने पैथालाजी सेंटर में जाकर आज पंजीकृत मरीजों की संख्या एवं जांच के संबंध में भी पूछा। प्रभारी द्वारा बताया गया कि जांच के लिए 213 मरीजों ने पंजीयन कराया है। 58 लोगों की पैथालाजी जांच तैयार कर ली गई है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन मरीजों की जांच रिपोर्ट तैयार हो जाती है, उन्हें किसी डेस्क के माध्यम से वितरण की व्यवस्था कर दी जाए , जिससे मरीजों को अनावश्यक रूप से ज्यादा समय तक चिकित्सालय में इंतजार नही करना पड़े। साथ ही वेटिंग रूमों में अनावश्यक भीड़ नहीं लगे। जिला चिकित्सालय में मरीजों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन का भी निरीक्षण किया। सीएस ने बताया कि यह भोजन इनडोर मरीजों को नि:शुल्क दिया जाता है। कलेक्टर ने एनआरसी का निरीक्षण किया जहां चार बच्चे भर्ती पाए गए। उन्होंने इन बच्चों के परिजनों से भी बातचीत की। सभी परिजन अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं से संतुष्ट थे। एसएनसी वार्ड में एक बच्चा भर्ती था , इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने जिला अस्पताल परिसर का भ्रमण किया तथा साफ सफाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला चिकित्सालय के भीतर की सफाई जिला चिकित्सालय द्वारा, बायोमेडिकल कचरें का निदान अनुबंधित संस्था के द्वारा करना बताया गया । परिसर की सफाई नगर पालिका के माध्यम से कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. आर के मेहरा, सीएस डा. के सी सोनी, डीएचओ डा. संतोष चौधरी, डीआईओ डा. ऋचा गुप्ता, पैथालाजी सेंटर प्रभारी अनिल सिंह, बुद्धाराम रहंगडाले सहित जिला चिकित्साडलय के विभिन्न कार्यक्रमों के प्रभारी उपस्थित रहे।
सफाई के लिए ऑटोमैटिक मशीन लगाने के निर्देश
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने जिला चिकित्सालय सभागार में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए जिला चिकित्सालय में सफाई के लिए आटोमेटिक मशीन , लाण्ड्री की सुविधा, पार्किग शेड, आरओ वाटर की सुविधा देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय में निर्वाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के लिए विद्युत विभाग एवं ई एंड एम के इंजीनियरों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए । कलेक्टर ने बैठक में जिले में चल रही एंबुलेंस, 108 एंबुलेंस तथा जननी वाहन तथा उसमें कार्य करने वाले वाहन चालक एवं अटेण्डर की जानकारी प्राप्त की। इसी तरह संजीवनी क्लीनिक के शीघ्र संचालन के निर्देश दिए । कलेक्टर ने सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिले मे किए जा रहे कार्य की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जिले में अभी तक चिन्हित किए गए 188 मरीजों में से 110 का फालोअप किया जा रहा है। रोगी कल्याण समिति की समीक्षा में बताया गया कि रोगी कल्याण समिति में 70 लाख रूपये की आय हुई तथा 40 लाख रूपये व्यय किए गए।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.