उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना में दर्ज है कई अपराधिक मामले
उमरिया
Published: March 26, 2022 07:25:03 pm
उमरिया. क्षेत्र में लागातार बढ़ रहे अपराध पर नियंत्रण करने हेतु पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर अभियान चलाया जाता है। क्षेत्र में लगातार दहशत फैलाने वाले अपराधियों पर लगाम कसने कलेक्टर द्वारा जिलाबदर की कार्रवाई की गई है। बताया जाता है कि कासिम खान नामक युवक क्षेत्र में लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था और लोगों में दहशत का माहौल निर्मित कर रहा था। उक्त अपराधी पर क्षेत्र के कई थानों में अपराध पंजीबद्ध हैं। इसके बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई हेतु कलेक्टर के समक्ष प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था, जहां से अपराध का पर्याय बन चुके कासिम खान पर एनएसए की कार्रवाई की गई है।
नौरोजाबाद थानान्तर्गत लगातार अपराधित घटनाओ में संलिप्त रहने वाले कासिम खान पिता मुमताज खान निवासी विन्ध्या कालोनी नौरोजाबाद को एनएसए के तहत निरुद्ध किया गया है। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी को पूर्व में जिला बदर भी किया गया था किन्तु इस अवधि में भी वह अपने घर में छिपा रहा। पुलिस के द्वारा पकडऩे पर परिजनों की मदद से छीना झपटी कर भाग गया था जिस पर इसके संपूर्ण परिवार के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था किन्तु फिर भी आरोपी की लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के कारण पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा के द्वारा एनएसए के तहत प्रतिवेदन तैयार कर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के समक्ष पेश किया जो सुनवाई उपरान्त कलेक्टर के आदेशानुसार आरोपी कासिम खान को एनएसए के तहत निरूद्ध किये जाने संबंधी आदेश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी नौरोजाबाद डॉ. ज्ञानेन्द्र सिंह व उनकी पुलिस टीम उनि राजभान धुर्वे, सउनि वीरेन्द्र सिंह, सउनि उमेश सिंह व प्रआर 241 महेश मिश्रा, द्वारा आरोपी कासिम खान को गिरफ्तार कर केन्द्रीय कारागार जिला रीवा में निरूद्ध कराया गया है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें