scriptकलेक्टर ने ली बिजली विभाग के अधिकारियो की क्लास | Collector took class of officials of electricity department | Patrika News
उमरिया

कलेक्टर ने ली बिजली विभाग के अधिकारियो की क्लास

बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण के निर्देश

उमरियाAug 23, 2019 / 06:10 pm

ayazuddin siddiqui

Collector took class of officials of electricity department

कलेक्टर ने ली बिजली विभाग के अधिकारियो की क्लास

उमरिया. बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो इसके लिए जेई स्तर पर नियमित मानीटरिंग की जाए , बिजली चौपाल का आयोजन कर उपभोक्ताओं से समस्यायें प्राप्त की जाए तथा उनका निराकरण सुनिश्चित किया जाए। ट्रांसफार्मरों के संरक्षण के लिए ट्रांसफार्मर संरक्षण समिति गठित की जाए। जिससे ट्रांसफार्मर से छेड़छाड करने वाले लोगो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा सके। कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग की गतिविधियो की समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में अधीक्षण यंत्री, संयुक्त कलेक्टर नीलांबर मिश्रा, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री तथा जेई उपस्थित रहे। कलेक्टर ने कहा कि उपभोक्ताओ को बिजली उपलब्ध कराना हमारी प्रतिबद्धता है। खराब ट्रांसफार्मर समय सीमा मे बदल दिए जाए। किसानो को कृषि पंप का कनेक्शन समय पर मिल जाए तथा उपभोक्ताओं को उनकी बिजली खपत के अनुसार ही विद्युत देयक प्राप्त हो इसकी नियमित मानीटरिंग सुनिश्चित की जाए। संबंधित जेई एवं एई बिल तैयार करते समय इस पर ध्यान दें। बैठक में अधीक्षण यंत्री ने बताया कि चंदिया एवं मानपुर डीसी में विद्युत लोड अधिक होने के कारण वोल्टेज की समस्यां रहती है। चंदिया क्षेत्र में विद्युत समस्यां के निराकरण हेतु कौडिया में सब स्टेशन बनाया जा रहा है। जिसके लिए भूमि आवंटित हो गई है। इसी तरह मानपुर क्षेत्र में विद्युत समस्यां के निराकरण के लिए शहडोल एवं उमरिया से गुजरने वाली 33 केव्ही लाईन से जोडकर विद्युत लोड कम करने का प्रयास चालू है। कार्यपालन यंत्री ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशानुसार जिले भर में विद्युत समस्यां के निराकरण की कार्यवाही की जाएगी।

Home / Umaria / कलेक्टर ने ली बिजली विभाग के अधिकारियो की क्लास

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो