scriptयोजनाओं की हकीकत जानने कलेक्टर ने किया भ्रमण | Collector visited to know the reality of plans | Patrika News

योजनाओं की हकीकत जानने कलेक्टर ने किया भ्रमण

locationउमरियाPublished: Jan 17, 2020 04:58:04 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

Collector visited to know the reality of plans

योजनाओं की हकीकत जानने कलेक्टर ने किया भ्रमण

उमरिया. आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी जिला प्रमुख अधिकारियों के साथ शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत को जानने हेतु करकेली जनपद पंचायत के ग्राम धनवाही का पैदल भ्रमण किया। उन्होने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों चम्पा लाल पिता बिहारी लाल, गुडडू पिता मल्थू यादव तथा दस्सू यादव से मुलाकात की। हितग्राहियो ने बताया कि उन्हे सभी किश्तें मिल चुकी है। आवास भी पुरा हो गया है भ्रमण के अगले चरण में कलेक्टर ने आंगनबाडी केन्द्र धनवाही का निरीक्षण किया। केन्द्र में 94 बच्चे दर्ज हैं। भवन में शीत आने के कारण की जांच कर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यंात्रिकी सेवा को मरम्मत के निर्देश दिये। इसी तरह ग्राम भ्रमण के दौरान सीसी रोड बनाना पाया गया किन्तु नाली निर्माण नही किया गया है जिससे मार्गो में गंदगी फैल रही है। कलेक्टर ने पंचायत सचिव को नाली निर्माण के निर्देश दिये। उन्होने पंचायत भवन का निरीक्षण किया तथा उसे मेंटेन करने एवं पंचायत भवन के पीछे की जमीन में मनरेगा योजना से वृक्षा रोपण कराने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग सिंह, तहसीलदार दिलीप सिंह सहित विभिन्न विभागो ंके जिला प्रमुख अधिकारी एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कलेक्टर ने ग्रामीणो की चौपाल लगाकर राजस्व, गामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा की गुणवत्ता, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, जय किसान फसल ऋण माफी योजना, पेयजल की उपलब्धता, पेंशन योजनाओ तथा खाद्यान्न वितरण एवं फसल उर्पाजन की समीक्षा ग्रामीणो की उपस्थिति में की। अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे निर्धारित तिथि में ग्रामों में शिविर लगायें तथा विभागीय योजनाओ से सभी पात्र हितग्राहियो को लाभान्वित करायें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो