scriptकलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण, स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम | Collector will hoist the flag, main event will be held in the stadium | Patrika News
उमरिया

कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण, स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम

हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह

उमरियाAug 14, 2019 / 10:15 pm

ayazuddin siddiqui

Collector will hoist the flag, main event will be held in the stadium

कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण, स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम

उमरिया. जिले मे स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जाएगा। कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह मे ध्वजारोहण करेेंगे। कार्यक्रम के अनुसार मुख्य अतिथि श्री सोमवंशी प्रात: 8.59 बजे कार्यक्रम स्थल में आएंगे। वे प्रात: 09.05 बजे ध्वजारोहण करेगे और राष्ट्रगान होगा। प्रात: 09.15 बजे मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेगे। परेड द्वारा 09.30 बजे भारत माता की जय के नारे और हर्ष फायर किया जाएगा। प्रात: 09.35 बजे सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होम गार्ड और सीनियर तथा जूनियर डिवीजन द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट की जाएगी और मुख्य अतिथि कमाण्डरों से परिचय प्राप्त करेंगे। शालेय छात्र छात्राओ द्वारा 09.55 बजे से पीटी और एरोबिक प्रदर्शन किया जाएगा। शालेय छात्र छात्राओं द्वारा प्रात: 10.10 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया जायेगा। कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी 10.45 बजे से 11 बजे तक प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करेगे।
संयुक्त कलेक्ट्रेट में होगा ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर कलेक्टर उमरिया स्वरोचिश सोमवंशी प्रात: 8 बजे ध्वजारोहण करेंगे। अपर कलेक्टर बी के पाण्डेय ने संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन मे लगने वाले सभी कार्यालय प्रमुखों एवं अधीनस्थ स्टाफ को इस अवसर पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए है। इसके अलावा जिला न्यायालय उमरिया में जिला एवं सत्र न्यायाधीश पी के सिन्हां ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर समस्त न्यायाधीश एवं अधिवक्ता तथा विभागीय अमला उपस्थित रहेगा।
कालरी स्कूल में होगा सुरूचि भोज
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह के पश्चात जिला मुख्यालय स्थित शासकीय बालक कालरी उमावि में आयोजित विशेेष भोज कार्यक्रम मे कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी सम्मिलित होंगे। इसके अलावा जिले के समस्त शासकीय विद्यालयों मे विशेष भोज होगा। जिसमें विद्यार्थियो को सब्जी-पूडी-खीर अथवा सब्जी-पूडी-हलवा तथा इसके साथ लड्डू का वितरण भी किया जायेगा।
ग्राम सभाओं का होगा चरणबद्ध आयोजन
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बी के पाण्डेय ने जिले के सभी जनपद पचंायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को पत्र जारी कर निर्देशित किया है कि 15 अगस्त 2019 से ग्राम सभाओं का चरणबद्ध आयोजन किया जाये। जिसकी सूचना संबंधित ग्रामो में सहज, दृश्य स्थानो पर चस्पा की जायें तथा ग्राम सभाओ के आयोजन संबंधी जानकारी ग्रामो के डोड़ी पिटवाकर मुनादी कराई जायें। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के अनुमोदन उपरांत नोड़ल अधिकारी की नियुक्ति की जाये तथा जनपद पंचायत स्तर पर उन्हे विधिवत प्रशिक्षित किया जायें।
सरपंच करेगे पंचायत मुख्यालय पर ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंचायत मुख्यालय में सरपंच द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा राष्ट्रगान गाया जायेगा। जनपद मुख्यालय पर जनपद अध्यक्ष तथा ऐसी नगर पालिका का नगर पंचायत जिनका मुख्यालय ब्लाक मुख्यालय नही है उनमें नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। सभी शिक्षण संस्थाओ एवं विभागीय कार्यालय मे प्रात: 8 बजे के पूर्व ध्वजारोहण और राष्ट्रीय गान के कार्यक्रम होगें।

Home / Umaria / कलेक्टर करेंगे ध्वजारोहण, स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो