script

कोविड सेंटर औचक पहुंचे कमिश्नर, लिया जायजा

locationउमरियाPublished: May 29, 2020 10:31:04 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा

कोविड सेंटर औचक पहुंचे कमिश्नर, लिया जायजा

कोविड सेंटर औचक पहुंचे कमिश्नर, लिया जायजा

उमरिया. कमिश्नर नरेश पाल ने शुक्रवार को उमरिया जिले में मुख्यमंत्री के भ्रमण के बाद कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की। आयुक्त कमिश्नर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान में कोरोना टेस्ंिटग की संख्या बढाई जाए। उन्होने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होने आम जन को मास्क के उपयोग, आपसी दूरी गज बनाने, बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने, काम के दौरान बार- बार साबुन एवं पानी से हाथ धोने , मनरेगा योजना से संचालित कार्यो में भी बचाव के सभी आवश्यक उपायों का पालन करानें के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से की जाए तथा उन्हें होम क्वारेंटाईन रहनें के लिए समझाईश दी जाए। कमिश्नर ने मानपुर तहसील में ताला में रैनबो रिसोर्ट में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का आकस्मिक निरीक्षण किया तथा केयर सेंटर में तैनात लोगों से कोरोना से बचाव के संबंध में शासन द्वारा जारी उपायों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश दिए। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि रैनबो रिसोर्ट में बनाए गए कोविड केयर सेंटर में 12 लोगों के रहनें की व्यवस्था है। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार विनय मूर्ति शर्मा, सेंटर प्रभारी , नायब तहसीलदार अनुपम पाण्डेय, बृंदेश पाण्डेय, बीएमओ बीएस चंदेल सहित कोविड केयर सेंटर के कर्मचारी उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो