scriptCommissioner said- Football revolution will pave the way for employmen | कमिश्नर ने कहा- संभाग के युवाओं के रोजगार का मार्ग प्रशस्त करेगी फुटबॉल क्रांति | Patrika News

कमिश्नर ने कहा- संभाग के युवाओं के रोजगार का मार्ग प्रशस्त करेगी फुटबॉल क्रांति

locationउमरियाPublished: Aug 03, 2023 04:22:19 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

हर गांव, हर मोहल्ले में फुटबाल क्लबों का हो गठन: कमिश्नर

Commissioner said- Football revolution will pave the way for employment of the youth of the division
Commissioner said- Football revolution will pave the way for employment of the youth of the division

उमरिया. कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने कहा है कि फुटबाल क्रांति शहडोल संभाग के युवाओ के लिये रोजगार का मार्ग प्रशस्त करेगी। शहडोल संभाग के युवा फुटबाल खेलकर शारीरिक रूप से सक्षम होकर सेना, पुलिस, अद्र्धसैनिक बलों मे बड़ी संख्या मे भागीदारी निभायेंगे। इसी उद्देश्य से संभाग में फुटबाल क्रंाति की शुरुआत की गई थी। इस कार्य में हम काफी सफल हुये हंै।
संभाग में लगभग 1 हजार क्लबों का गठन गांवों में किया गया है तथा नगरीय क्षेत्रों में 200 क्लबों का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि शहडोल संभाग के हर गांव हर मोहल्ले में फुटबाल क्लबों का गठन होना चाहिए। कमिश्नर उमरिया में जनप्रतिनिधियों और सरपंचों से चर्चा कर रहे थे। इसके बाद कमिश्नर नगर पालिका उमरिया द्वारा शुरू की गई नगर पालिका कप फुटबाल प्रतियोगिता में भी शामिल हुए।
इस अवसर पर कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, सीइओ जिला पंचायत इला तिवारी, वनमण्डलाधिकारी मोहित सूद, नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह, उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पार्षदगण त्रिभुवन प्रताप सिंह, अशोक गोटिया, संतोष सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी ज्योति सिंह, राजेश शर्मा, मेंहदी हसन आदि उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने कहा कि फुटबाल क्रांति को जिले के हर गांव एवं मोहल्ले तक पहुंचाने का प्रयास जिला प्रशासन करेगा। नगर पालिका अध्यक्ष रश्मि सिंह ने कहा कि उमरिया जिले का खेलों का इतिहास रहा है। यहां विभिन्न खेलों की नर्सरी रही है। कमिश्नर शहडोल के प्रयासों से इसे पुन: पुनर्जीवित किया जा रहा है। प्रतियोगिता का पहला मैच उमरिया नगर के वार्ड क्रमांक 5 एवं वार्ड क्रमंाक 15 के मध्य खेला गया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.