script

कमिश्नर ने कहा- कोरोना वायरस संक्रमण रोकने मुस्तैदी से करें कार्य

locationउमरियाPublished: Apr 09, 2020 10:46:57 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कमिश्नर की अध्यक्षता में जिला संकट प्रबंधन समिति की हुई बैठक

Commissioner said - work to prevent corona virus infection with prompt

Commissioner said – work to prevent corona virus infection with prompt

उमरिया. कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में सर्किट हाउस में जिला संकट प्रबंधन समूह की बैठक हुई। बैठक में कमिश्नर ने कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिले में की गई व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि स्वास्थ्य, सफाई सुरक्षा के साथ साथ नागरिकों को राहत पहुंचाने के कार्य मे मुस्तैदी से लगे। समस्त मैदानी अधिकारियों कर्मचारियों का हौसला अफजाई करें ताकि वे और अधिक जज्बें के साथ नागरिकों को अपनी सेवाएं दें सके। सोशल डिसटेसिंग, मास्क लगाएं और दिन मे कई बार साबुन से हाथ धोने के साथ साथ सेनेटाईजर का उपयोग सतत रूप से करे। कमिश्नर ने निर्देशित किया कि अन्य जिलो से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग करें। इसके बाद ही उन्हें गंतव्य की ओर जाने की सलाह दे। बैठक में पुलिस महा निरीक्षक शहडोल रेंज जी जनार्दन, कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी, पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, सीईओ जिला पंचायत अंकित अस्थाना, एसडीएम मानपुर योगेश तुकाराम, एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह, सीएमएचओ अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हां, जिला आपूर्ति अधिकारी बी एस परिहार, सीएमओ एस के गढपाले, सहायक आयुक्त सहकारिता आरती पटेल, डॉ. बी के प्रजापति, डॉ. संदीप सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा है कि लॉकडाउन का पालन पूरी तरह से करनें की मुहिम मे ढील नही दें। अस्पताल में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को गेट पर ही साबुन से हाथ धुलाया जाए और हाथो को सेनेटाईज करवाया जाए। बैठक में कलेक्टर स्वरोचिश सोमवंशी ने कमिश्नर को बताया कि जिले में 4924 व्यक्ति दूसरे जिले से आये थे। जिनकी स्क्रीनिंग की जाकर उन्हें घरों को भेजा गया। अब तक जिले में 11 हजार से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। जिला चिकित्सालय में 10 बेड का आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है। सब्जी मण्डी, मेडिकल स्टोर का दल द्वारा सतत निरीक्षण कर उन्हे आवश्यक समझाइश दी जा रही है। कटनी ,जबलपुर एवं अन्य जिलों से आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम सीमाओं मेंं जा रही है। जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसमें 785 शिकायते प्राप्त हुई थी जिनका अधिकांशत: निराकरण किया जा चुका है। आयुष विभाग द्वारा रोग प्रतिरोधक आयुर्वेदिक दवा 12855 एवं होम्योपैथी दवा 2749 लोगों को घर घर पहुचाई गई है। जिले में 50 स्थानों पर राहत शिविर स्थापित किए गए है जहां गरीब, असहाय लोगों को भोजन आदि की व्यवस्था की गई है। अब तक जिले में 6561 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया है। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में अगवत कराते हुए कहा कि समस्त पुलिस अधिकारी एवं जवान शासन की गाईड लाईन एवं जिला प्रशासन के आदेशों का नागरिकों के मध्य समझाइश देकर पालन कराया जा रहा है। जिला पंचायत सीईओ अंकित अस्थाना ने बताया कि प्रत्येक जन धन खाते में दो दो हजार रूपये की राशि हस्तांतरित की गई है। अब तक जिले में 8026 परिवारों को 1.20 करोड की राशि वितरित की गई । इसी प्रकार बैगा परिवार की मुखिया को 10 करोड से अधिक की राशि उनके खातों में हस्तांतरित की गई है। आजीविका मिशन के तहत 14 हजार मास्क स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार कर नि:शुल्क रूप से वितरित किया गया।

ट्रेंडिंग वीडियो