scriptकछरवार व मुण्डा में ग्रामीणों से संवाद | Communication with villagers in Kachharwar and Munda | Patrika News

कछरवार व मुण्डा में ग्रामीणों से संवाद

locationउमरियाPublished: Jun 16, 2019 11:01:31 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

ग्रामीणों की समस्याओं का हो रहा निराकरण

Communication with villagers in Kachharwar and Munda

कछरवार व मुण्डा में ग्रामीणों से संवाद

उमरिया. ग्रामीणों को अपनी समस्याओं एवं मांगों के लिए शासकीय कार्यालयों का चक्कर नही काटना पडे इसके लिए कलेक्टर स्वयं अधिकारियो के साथ गंाव गांव में संवाद कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। जिसमें ग्रामीणों की समस्या सुन उनका निराकरण किया जा रहा है। जिले की 282 ग्राम पंचायतों को 23 सेक्टर मे विभाजित कर जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों को नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया। सप्ताह के तीन दिन गुरूवार , शुक्रवार एवं शनिवार को सभी अधिकारी अपने अपने सेक्टर में भ्रमण कर अपने विभाग की योजनाओं की समीक्षा के साथ चौपाल लगाकर जन सामान्य की समस्या सुनते है। कलेक्टर, सीईओ जिला पंचायत भी इन दिनों भ्रमण पर रहते है। गत् दिवस जिले में एक साथ 23 स्थानों पर चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में प्राप्त आवेदन जिनका निराकरण समक्ष में संभव था, किया गया तथा मांग एवं योजनाओं के लाभ तथा अन्य आवेदन पंजीबद्ध कर कलेक्टर कार्यालय एवं संबंधित कार्यालयो को निराकरण हेतु प्रेषित किए गए। मुण्डा, कछरवार सहित अन्य ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित किया गया। ग्राम पंचायत नरवार 25 भठिया टोला में नल जल योजना का कार्य प्रारंभ हो गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो