उमरियाPublished: Jul 05, 2023 04:03:45 pm
ayazuddin siddiqui
अपर कलेक्टर ने जनसुनवाई के माध्यम से जन समस्याओं का किया निराकरण
उमरिया. मंगलवार को हुई जनसुनवाई में अपर कलेक्टर केसी बोपचे तथा डिप्टी कलेक्टर टीआर नाग ने जिले भर से आए आवेदकों की समस्याओं को सुना। साथ ही अधिकारियों के माध्यम से निराकरण भी कराया गया। भरौला से आए जगदीश दाहिया ने बिजली बिल अधिक आने, ग्राम माला से आए लोगों ने ग्राम के मार्ग में मुरूम डलवाने, ग्राम मझखेता के अमर सिंह ने कियोस्क की आईडी दिलाने संबंधी शिकायत दर्ज कराई।
ग्राम छोटी पाली से आए लोगों ने ट्रांसफार्मर जलने पर नया ट्रांसफार्मर लगाने, भनपुरा पंचायत के पंचों ने ग्राम पंचायत में मनमाने रूप से कार्य कराए जाने, ग्राम सहेजना से आए सधुआ कोल ने सीबीआई करकेली शाखा द्वारा खाते से राशि का भुगतान नहीं करने संबंधित शिकायत दर्ज कराई है। विकटगंज निवासी लक्ष्मी नामदेव ने आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं खाद्यान्न पर्ची बनवाने के लिए जनसुनवाई में आवेदन दिया है। धखोहर से लोगों ने वन्य जीवों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाए जाने पर नुकसान की मुआवजा राशि दिलाने संबंधी आवेदन किया। इसके अलावा अन्य लोगों की समस्याएं भी सुनी गई और यथा संभव निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। जनसुनवाई में विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।