उमरियाPublished: Sep 17, 2023 05:38:50 pm
Faiz Mubarak
वन विभाग को आशंका है कि, शव पानी से बहकर आया है। फिलहाल, एक टीम नाले में बाघ का सिर तलाशने में जुटी हुई है।
टाइगर स्टेट यानी मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के अंतर्गत आने वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघ की बिना सिर की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। बाघ की लाश मिलने की जानकारी वन विभाग के एक अधिकारी द्वारा रविवार को दी गई है। अदिकारी के अनुसार, गश्ती दल को पटेहरा बीट में बाघ का शव मिला। बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि, बाघ की मौत चार-पांच दिन पहले होने की संभावना है। विबाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, बाघ का शव नाले में मिला और उसपर रेत जमी पाई गई। शव की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है कि, ये कहीं और से पानी में बहकर यहां आया होगा।