scriptConcern spread after headless corpse of a tiger was found in Bandhavgarh Tiger Reserve, panic in the department | बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की बिना सिर वाली लाश मिलने से फैली समसनी, विभाग में हड़कंप | Patrika News

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की बिना सिर वाली लाश मिलने से फैली समसनी, विभाग में हड़कंप

locationउमरियाPublished: Sep 17, 2023 05:38:50 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

वन विभाग को आशंका है कि, शव पानी से बहकर आया है। फिलहाल, एक टीम नाले में बाघ का सिर तलाशने में जुटी हुई है।

Tiger headless deadbody found
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ की बिना सिर वाली लाश मिलने से फैली समसनी, विभाग में हड़कंप

टाइगर स्टेट यानी मध्य प्रदेश के उमरिया जिले के अंतर्गत आने वाले बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में एक बाघ की बिना सिर की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। बाघ की लाश मिलने की जानकारी वन विभाग के एक अधिकारी द्वारा रविवार को दी गई है। अदिकारी के अनुसार, गश्ती दल को पटेहरा बीट में बाघ का शव मिला। बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि, बाघ की मौत चार-पांच दिन पहले होने की संभावना है। विबाग की ओर से जारी बयान के अनुसार, बाघ का शव नाले में मिला और उसपर रेत जमी पाई गई। शव की स्थिति देखकर ऐसा लग रहा है कि, ये कहीं और से पानी में बहकर यहां आया होगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.