पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
उमरिया
Published: May 12, 2022 05:44:29 pm
उमरिया. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के कराए जाने का आदेश जारी किए गए हैं। जिसे लेकर पिछड़ा वर्ग के नेताओं में निराशा है, वहीं मामले को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बुधवार को पार्टी के पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने अध्यक्ष मिथिलेश राय की अगुवाई मे कलेक्ट्रेट परिसर मे प्रदर्शन किया तथा राज्यपाल के नाम का ज्ञापन अपर कलेक्टर अशोक ओहरी को सौंपा है।
मामले में कांग्रेस ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री पर ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगाया है। ज्ञापन मे कहा गया है पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव मे आरक्षण के मुद्दे पर भाजपा और मप्र सरकार का रवैया शुरू से ही टालमटोल पूर्ण और षडय़ंत्रकारी रहा है। सरकार प्रदेश मे संघ विशेष का एजेण्डा लागू करना चाहती है। इसी रणनीति के तहत विगत वर्ष राज्य सरकार ने एक अध्यादेश लाकर 2014 मे लागू आरक्षण तथा बिना चक्रानुक्रम के चुनाव कराने की घोषणा कर दी। जिसकी वजह से यह मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। वहां पर भी सरकार की ओर से कोई ठोस पैरवी न करने से प्रकरण और उलझ गया। कांग्रेस का आरोप है कि जब उच्चतम न्यायालय मे महाराष्ट्र की तर्ज पर ओबीसी वर्ग को आरक्षण न देने संबंधी निर्णय पारित हो रहा था तब भी भारत के सॉलीसिटर जनरल द्वारा कोई विरोध या तर्क नहीं रखा गया। यह दर्शाता है कि इस पूरे घटनाक्रम मे केन्द्र सरकार भी सहभागी है। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के अध्यक्ष मिथिलेश राय ने कहा कि 10 मई 2022 को न्यायालय मे सरकार ने कहा कि अभी प्रदेश मे ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। साथ ही उसकी ओर से प्रदेश मे ओबीसी वर्ग की आबादी कम कर आंकड़े पेश किए गए। प्रदेश मे करीब 18 वर्ष से भाजपा की सरकार है, इतने समय के बाद भी ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया को पूरा नहीं करने से साफ है कि सरकार ओबीसी वर्ग का अधिकार छीनना चाहती है। उन्होने राज्यपाल से मांग की है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को प्रदेश मे पिछड़ा वर्ग के सांथ हो रहे अन्याय रोकने व उनका अधिकार दिलाने का निर्देश दें। ज्ञापन सौंपते समय मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेश शर्मा, त्रिभुवन प्रताप सिंह, महिला जिला अध्यक्ष शकुंतला धुर्वे, प्रवक्ता अशोक गौटिया, सावित्री सिंह, मयंक सिंह, सुखराज सिंह, सुभाषनारायण सिंह, रघुनाथ सोनी, शिशुपाल यादव, विक्रम सिंह, देवेन्द्र सिंह लाला,अशोक गुप्ता, धनीलाल राठौर, लल्ला रैदास, संतोष सिंह ददरौडी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह, ताराचंद राजपूत, मो.आजाद, रेखा सिंह, आयुष सिंह गहरवार, सोमचंद्र वर्मा, वरूण नामदेव सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें