पेट्रोल पंपों पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
25 को तहसील मुख्यालय पर होंगे प्रदर्शन

उमरिया. पेट्रोलियम पदार्थो के दामों में आये दिन की जा रही बढ़ोत्तरी के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार को जिले के पेट्रोल पंपों पर प्रदर्शन किया। इस मौके पर तालियां बजाई गई तथा केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकारों के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई। जिला मुख्यालय में नगर पालिका के समक्ष जेडएस विशनदासानी पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन करने पहुंचे पार्टी के पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनावों मे पेट्रोल-डीजल के दामों मे जरा सी वृद्धि होने पर कांग्रेस को कोसने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद इसके दामों मे 20 रूपये प्रति लीटर से भी ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है।
पेट्रोलियम पदार्थो के दाम बढऩे से हर वस्तु महंगी हो कर आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है। उन्होने कहा कि आज मप्र में देश मे सबसे ज्यादा मंहगा पेट्रोल-डीजल बेंचा जा रहा है। इस कीमत मे सरकार आधे से अधिक पैसा टेक्स के रूप मे ले रही है, जो कि सरासर जनता से लूट और अन्याय है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष जयलाल राय, महामंत्री ठाकुरदास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, अमृतलाल यादव, अशोक गौंटिया, राजाराम राय, सावित्री सिंह, निरंजन प्रताप सिंह, मो. असलम, सतवंत सिंह, राजीव सिंह बघेल, शिशु पाल सिंह, मनीष शर्मा, देवबहादुर सिंह, सोमचंद वर्मा, प्रमोद गुप्ता, लल्ला चौधरी, धनीलाल, महेन्द्र सिंह सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे। इसके अलावा नौरोजाबाद, मानपुर और चंदिया मे भी विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया है कि पेट्रोल-डीजल के दामों मे की जा रही भारी वृद्धि के विरोध मे आगामी 25 मई को जिले के समस्त तहसील मुख्यालयों एवं 27 को जिला मुख्यालय मे धरना-प्रदर्शन आयोजित कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे जायेंगे।
पाली में भी हुआ प्रदर्शन
बिरसिंहपुर पाली। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार भाजपा सरकार द्वारा मनमाने तरीके से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि किये जाने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाली द्वारा जैन पेट्रोल पंप के पास धरना प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के के मिश्रा, जानकी प्रसाद मिश्रा, उमेश वर्मा, नगर पालिका में नेता प्रतिपक्ष कृष्णकांत अवधिया, पार्षद सिया बाई, गौरव अग्रवाल, अशोक सिंह, छोटू खान, अंकित मिश्रा, अजय मिश्रा एवं सिद्धार्थ तिवारी सहित अन्य कॉंग्रेस युवा कॉंग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज