scriptसिंधिया के आगमन के लिए कांग्रेस ने की तैयारी बैठक | Congress ready for the arrival of Scindia | Patrika News

सिंधिया के आगमन के लिए कांग्रेस ने की तैयारी बैठक

locationउमरियाPublished: Sep 03, 2018 05:24:23 pm

Submitted by:

shivmangal singh

तय की गई रूपरेखा

Congress ready for the arrival of Scindia

सिंधिया के आगमन के लिए कांग्रेस ने की तैयारी बैठक

उमरिया. कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के मानपुर एवं उमरिया आगमन की तैयारियों को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उमरिया द्वारा रविवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक मे श्रीसिंधिया के कार्यक्रम को भव्यता से आयोजित करने के संबंध मे विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अजय सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष अमृतलाल यादव, प्रवक्ता मो. नईम, अशोक गौंटिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे। उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अजय सिंह ने सर्वप्रथम जिले के समस्त कांग्रेसजनो को सत्ता बदलो रैली की सफलता पर बधाई दी।
तत्पश्चात उन्होने श्री सिंधिया के कार्यक्रम को उसी उत्साह के सांथ संपन्न कराने का आहवान किया। बैठक मे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया आगामी 6 सितंबर को सुबह 11.30 बजे मैहर से प्रस्थान कर बरही, अमरपुर, चिल्हारी, पनपथा होते हुए 3.30 बजे मानपुर पहुंचेंगे। जहां वे एक जनसभा को संबोधित करने के उपरांत रवाना हो कर रात्रि 7.30 बजे उमरिया आयेंगे। इस मौके पर गांधी चौक पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा।
श्री सिंधिया का रात्रि विश्राम ताला बांधवगढ़ मे होगा। 7 सितंबर को प्रात: 10.30 बजे वे जयसिंहनगर के लियेे प्रस्थान करेंगे। बैठक में पीसीसी सदस्य ललिता प्रधान, सावित्री सिंह, वासुदेव सिंह, निरंजन प्रताप सिंह, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मो. असलम, सतवंत सिंह, गुलाम गौस, संजय पांडे, गौरीशंकर प्रजापति, दयाराम राय, सुनील यादव, अनिल यादव, शिवदयाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। पूर्व विधायक अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष बलवंत सिंह, सुरेश सिंह, राजाराम राय आदि ने रैली को सफल बनाने के लिये जिले के समस्त मण्डलम, सेक्टर, बूथ व मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा आमजनो को धन्यवाद देते हुए भविष्य मे भी ऐसी सहयोग की अपेक्षा की है। उपस्थितजनो को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अजय सिंह ने सर्वप्रथम जिले के समस्त कांग्रेसजनो को सत्ता बदलो रैली की सफलता पर बधाई दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो