scriptकृषि विधेयक के विरोध में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन | Congressmen submitted memorandum against the Agriculture Bill | Patrika News

कृषि विधेयक के विरोध में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

locationउमरियाPublished: Sep 27, 2020 02:49:29 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

विधेयक को बताया किसान विरोधी

Congressmen submitted memorandum against the Agriculture Bill

Congressmen submitted memorandum against the Agriculture Bill

मंगठार बिरसिंहपुर. संसद में जनमत को विश्वास में लिए बिना पास किये गए कृषि विधेयक के विरोध में ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार पाली को ज्ञापन सौंपा गया। इस सम्बन्ध में ब्लाक अध्यक्ष लाल बहादुर सिंह ने बताया की जिस तरह से संसद में जनमत को विश्वास में लिए बिना ये बिल पास किया गया है, वह किसान विरोधी है। इस विधेयक से किसान अपनी ही जमीन में मजदूर बन के रह जाएगा एवं इसके कई नुकसान आने वाले समय में किसानों को उठाने पड़ेंगे। उन्होंने बताया सरकार द्वारा ज्यादातर कदम आम जन विरोधी उठाए जा रहे हैं। जिसका विरोध कांग्रेस पार्टी वृहद स्तर में करती रहेगी एवं आने वाले समय में उग्र आन्दोलन किया जाएगा। गौरतलब है की ज्ञापन सौंपते समय कोविड नियमों का पालन किया गया। ज्ञापन सौंपते समय प्रीतम पाठक, ठाकुर राजेंद्र सिंह, बबलू अवधिया पार्षद,पंडित केशव उपाध्याय, भारतेंदु सिंहए बबलू विश्वकर्मा, राम सिंह बघेल जिला महामंत्री, बबलू प्रजापति, अभ्युदय सिंह, शान्वेंद्र सिह, मोहम्मद मोबीन एवं अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो