script

कोरोना अलर्ट: भौतरा, बलवई को घोषित किया गया कंटेनमेंट क्षेत्र

locationउमरियाPublished: May 31, 2020 10:32:33 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा आवागमन

Corona Alert: Containment area declared to Bhautra, Balwai

Corona Alert: Containment area declared to Bhautra, Balwai

उमरिया. जिले में पाली जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत भौतरा एवं बलवई में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव केस पाए जाने पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु जारी किए गए प्लान के परिपालन में मप्र पब्लिक हेल्थ के प्रावधानों के तहत पाली जनपद पंचायत के ग्राम भौतरा के समस्त 188 आबादी 908 तथा ग्राम बलवई के घर 76 आबादी 430 के समस्त आबादी के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है।
जारी आदेश में कंटेनमेंट क्षेत्र में आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित कर दिया गया है। आपातकालीन एवं अति आवश्यक सेवाएं और कार्यरत शासकीय सेवकों को समुचित सुरक्षा के साथ आवागमन की अनुमति रहेगी। प्रतिबंध का पालन कराने हेतु सीईटी का गठन किया गया है। कंटेनमेंट क्षेत्र में सिर्फ एक ही इंट्री प्वाइंट और एक एक्जीट प्वाइंट सुनिश्चित करने का काम सीईटी टीम के द्वारा ही किया जायेगा।
कंटेनमेंट क्षेत्र के समस्त रहवासियों को 14 दिनों के लिये होम क्वॉरंटीन मे रहेगे। सीईटी टीम उक्त आदेश का पूर्णत: पालन सुनिश्चित करेगी। इसी के साथ 28 दिन का फालोअप भी किया जाएगा। कान्टेक्ट ट्रेसिंग टीम संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये समस्त व्यक्तियों की जानकारी निर्धारित प्रारूप में एकत्रित करेगी। यह कार्य एक दिवस में पूर्ण किया जएगा। इस हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी पाली को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। एक्टिव सर्विलेंस टीम अपने निर्धारित क्षेत्र में सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक घर में जाकर निर्धारित प्रारूप अनुसार सर्विलेंस कर जानकारी प्राप्त करेंगी। टीम समस्त जानकारी निर्धारित मेडिकल सुपरवाइजर टीम को सायं 6 बजे तक उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। समस्त सुपरवाईजर उक्त जानकारी सायं 7 बजे तक कन्ट्रोल रूम को उपलब्ध करायेगी। सुपरवाइजर को दी गई जानकारी में यदि कोई संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति पाया जाता है तो सुपरवाईजर तत्काल इसका संज्ञान लेकर संदिग्ध व्यक्ति को एम्बुलेंस के द्वारा निर्धारित आईसोलशन वार्ड में शिफ्ट करायेगी जिससे संबंधित की उपचार प्रक्रिया प्रारंभ हो सके।
ऐसे व्यक्तियों की जानकारी तत्काल कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराई जायें अन्य सभी व्यक्ति जो संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में पाये गये है उनका मेडिकल चेकअप कराये जाने के निर्देश दिए गए है। उक्त सभी कार्य जिला सर्विलेंस टीम के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में किये जायेगें। इसके लिये एसडीएम पाली इंसीडेंट कमाण्डर बनाया गया है। जो व्यक्ति होम क्वॉरंटीन में हैं, उनके फोन या वीडियो काल से आवश्यकतानुसार काउंसलिंग की जाएगी तथा होम क्वॉरंटीन का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा। इसका रजिस्टर संधारण कर प्रतिदिन जानकारी कंट्रोल रूम पहुँचाने का कार्य कांउसलिंग टीम के द्वारा किया जायेगा। संक्रमण फैलने से रोकने हेतु त्वरित कार्यवाही अंतर्गत संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति की ट्रेकिंग करते हुए उनसे इस आशय का प्रमाण पत्र लिया जाएगा तथा उन्हे भी होम क्वॉरंटीन किया जाएगा। बीएमओ पाली द्वारा प्रभावित क्षेत्र को सेनेटाईजेशन किया कराया जाएगा। कंटेनमेंट क्षेत्र में अति आवश्यक सामग्री के होम डिलेवरी का दायित्व ग्राम पचायत भौतरा का होगा। आईसी टीम द्वारा जन सामान्य को जागरूक करने हेतु जन-जागरूकता लक्षण एवं सावधानियों के संबंध में अवगत करायेगे। कंटेनमेंट एरिया में ड्यिूटी में तैनात समस्त कर्मचारियों को पी.पी.ई. प्रोटोकाल का पालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। कंटेनमेंट क्षेत्र में सर्वे के दौरान प्राप्त होने वाले डाटा को ऐनेलाईस किये जाने हेतु कट्रोल रूम स्थापित कर डॉ. व्हीएस चंदेल बीएमओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वे सहायतार्थ अपने स्तर से दलगठित कर कार्य संपादित करा सकेगे। सर्वे के दौरान प्राप्त होने वाले डाटा को ऐनेलाईस कर प्रतिदिन वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी से अवगत करायेगे।
ये करेंगे निगरानी
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने कोरोना महामारी के रोकथाम एवं समुचित प्रबंधन हेतु मध्यप्रदेश शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के तहत कंटेनमेंट क्षेत्र के सर्विलेंस हेतु विभिन्न दलों का गठन किया गया है। जिला स्तरीय सर्विलेंस टीम के नोडल अधिकारी एसडीएम पाली नीलमणि अग्निहोत्री, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश श्रीवास्तव, सीईओ जनपद पंचायत पाली दीक्षा जैन, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अरविंद तिवारी पाण्डेय शामिल है।
कान्टैक्ट सुपरवाईजर टीम का नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार पाली राजेश पारस को बनाया गया है। टीम में नोडल अधिकारी कोविड 19 डा संदीप सिंह, बीएमओ बीके जैन, नगर निरीक्षक पुलिस राजेश ंचंद्र मिश्रा शामिल है। कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग टीम में खण्ड शिक्षा अधिकारी राणाप्रताप सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है, टीम में राजस्व निरीक्षक विशाल रतनाम, सुपरवाईजर देवकी मरावी, बीपीएम जिआउद्दीन खान, एएसआई मुन्नी लाल बर्मा तथा शिक्षक जगदीश सिंह शामिल है। कंटेनमेंट क्षेत्र में नियमों का पालन सुनिश्चित करानें हेतु नायब तहसीलदार राजेश पारस को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही पुलिस कांटेबल शेख यसीर खान, जिला एैपिडमोलाजिस्ट रोहित सिंह, सचिव बाबूलाल बैगा, बीसीएम पूजा महोबिया शामिल है। एक्टिव सर्विलेंस टीम के नोडल अधिकारी बीएमओ डॉ. व्हीके जैन बनाये गये है। इसके लिए 5 टीमों का गठन किया गया है। सुपरवाईजरी मेडिकल टीम का नोडल अधिकारी डॉ. व्हीके जैन को काउंसलिग टीम का नोडल अधिकारी बीपीएम जिआउद्दीन खान को तथा आईईसी शामिल है।

ट्रेंडिंग वीडियो