scriptकोरोना का कहर: जिले में मिले 9 पॉजिटिव मरीज | Corona havoc: 9 positive patients found in the district | Patrika News

कोरोना का कहर: जिले में मिले 9 पॉजिटिव मरीज

locationउमरियाPublished: Aug 11, 2020 07:19:23 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कलेक्टर ने घोषित किया कंटेनमेंट क्षेत्र

Corona havoc: 9 positive patients found in the district

Corona havoc: 9 positive patients found in the district

उमरिया. जिले में 12 कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है। विगत दिवस जिले के पाली विकासखण्ड में दो व्यक्ति, करकेली विकासखण्ड में दो व्यक्ति तथा शहरी क्षेत्र उमरिया में चार व्यक्ति एवं मानपुर विकासखण्ड मे एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव चिन्हित किए गए है। संबंधित स्थानों को कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है तथा प्रोटोकाल के अनुसार सभी व्यवस्थाएं की गई है। जिले में 23 मार्च से 9 अगस्त तक 4358 सेंपल लिए गए। जिनमें से 3818 सेंपल निगेटिव पाए गए। अभी 295 सेंपलों की रिपोर्ट प्राप्त होना शेष है। 9 अगस्त को जिला चिकित्सालय में ट्रू नाट मशीन द्वारा 96 सेंपलों की जांच की गई। अभी तक 42 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके है। जिला नोडल अधिकारी कोरोना अनिल सिंह ने बताया कि जिले में कुल 56 कोरोना संक्रमित प्रकरण दर्ज किए गए जिनमें से 42 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर अपनें घरों को लौट चुके है तथा दो व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। जिसके रोकथाम के लिए प्रशासन मुस्तैदी के साथ लग हुआ पर लोग इस संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो