scriptकोरोना संक्रमित थी महिलाएं, हिम्मत रख छह मासूमों को दी नई जिंदगी | Corona-infected pregnant women give safe birth to 6 newborns | Patrika News

कोरोना संक्रमित थी महिलाएं, हिम्मत रख छह मासूमों को दी नई जिंदगी

locationउमरियाPublished: May 09, 2021 11:31:06 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कोरोना से डटकर किया मुकाबला, बच्चों को नहीं छू सका संक्रमण

Corona-infected pregnant women give safe birth to 6 newborns

Corona-infected pregnant women give safe birth to 6 newborns

उमरिया. कोरोना संक्रमित गर्भवती महिलाओं ने हिम्मत रखकर कोरोना को हराया और 6 मासूमों को नई जिंदगी दी। गर्भकाल में ही महिलाओं को कोरोना ने घेर लिया था। संक्रमण के बाद हालत भी बिगड़ी लेकिन हिम्मत रखकर कोरोना को मात दी।
जिला चिकित्सालय में पदस्थ चिकित्सकों एवं स्टाफ कोरोना संक्रमण के दौरान आमजन की सेवा के सराहनीय प्रयास किये जा रहे हैं, जिसकी सर्वत्र सराहना हो रही है।
जिला चिकित्सालय में कोरोना संक्रमण प्रभावित 6 महिलाओं का सुरक्षित प्रसव विगत एक माह के भीतर कराया गया है। जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं। विगत 7 अप्रैल को महुरा निवासी महिला का, 20 अप्रैल को कैम्प उमरिया निवासी महिला का, 26 अप्रैल को डगडौआ निवासी महिला का, एवं पिपरिया निवासी महिला का, 27 अप्रैल को लोढ़ा निवासी महिला का, 30 अप्रैल को भरौला निवासी महिला का सुरक्षित प्रसव कराया गया। आरएमओ डॉ. संदीप सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित प्रसव कराने के लिए विशेष सावधानियां रखनी पडती हैं, पीपीई किट पहनकर चिकित्सक एवं स्टाफ प्रसव सम्पन्न कराते हैं, प्रसव के पश्चात जच्चा बच्चा को विशेष निगरानी में रखा जाता है। पूर्ण स्वस्थ होने के बाद जिला अस्पताल प्रवंधन महिलाओं को उनके घर तक पहुँचवाता है। जिला चिकित्सालय प्रवंधन सी एस डॉ. सीआरके प्रजापति, चिकित्सकों तथा नर्सेज एवं पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा सीमित संसाधनों के वावजूद साहसिक प्रयासों की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो