scriptघर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे कोरोना वॉलिंटियर | Corona volunteers going door to door making people aware of vaccinatio | Patrika News

घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे कोरोना वॉलिंटियर

locationउमरियाPublished: Nov 23, 2021 07:47:40 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कलेक्टर के निर्देशन में चलाया जा रहा महा अभियान

Corona volunteers going door to door making people aware of vaccination

Corona volunteers going door to door making people aware of vaccination

उमरिया. वैक्सीनेशन महा अभियान को गति प्रदान करने के लिए जिले के गांव गांव में जन अभियान परिषद के कोरोना वालंटियर लोगों के घर-घर जाकर दस्तक दे रहे हैं। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे हैं कोविड-19 वैक्सीनेशन महा अभियान में कोरोना वॉलिंटियर अपनी अहम भूमिका का निर्वाहन कर रहे हैं। कोरोना वॉलिंटियर जिले के ग्राम गिंजरी, मुदरिया, गोरैया, मालियागुड़ा, पिपरिया, महुरा, मसूरपानी, बरबसपुर, सेमरिया, किरणताल, लादेरा, सुन्दरदादर, पोड़ी सहित अन्य गांवों में घर-घर दस्तक देते हुए खेत खलियान सहित अन्य स्थानों में जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रथम एवं द्वितीय दोष का महत्व बताकर वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे हैं। कोरोना वॉलंटियर हिमांशु तिवारी ने कहा कि लोगों को हम समझाइश दे रहे हैं कि कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन ही सुरक्षा कवच है और इसे खुद लगवाए परिवार के सदस्य तथा अपने जान-पहचान को भी टीकाकरण कराकर कोरोना संक्रमण महामारी से बचाएं मैदानी कार्यकर्ताओं के साथ वैक्सीनेशन के लिए कार्य में अपने महक की भूमिका निभा रहे है। इस कार्य में कोरोना वॉलिंटियर हिमांशु तिवारी, पारस सिंह, राहुल चंद्रवंशी, महेंद्र तिवारी, लक्ष्मी सिंह, पूजा परस्ते, ऋषभ त्रिपाठी सहित अन्य कोरोना वॉलिंटियर्स का योगदान है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि यह हर एक नागरिक की जिम्मेदारी है वैक्सीनेशन हम सभी का सुरक्षा कवच है हमें अपना पहला डोज एवं दूसरा डोज अवश्य लगवाना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो