कोरोना वारियर्स: निराश्रित, असहाय और बुजुर्गों तक पुलिस पहुंचा रही मदद
एसपी द्वारा चलाई जा रही संकल्प योजना

उमरिया. जिले में पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा चलाए जा रहे संकल्प योजना के तहत रविवार को टीआई एमएल वर्मा एवं उनकी पुलिस टीम द्वारा सोशल डिस्टेसिंग एवं अन्य सभी नियमों का पालन कर गरीबों तक मदद पहुंचाई। वार्डों में ऐसे लोग जो वृद्ध व निराश्रित हैं उनके पास तक जाकर स्वयं खाने की सामग्री पहुंचाई। इसमें चावल, आटा से लेकर सब्जियां व मास्क आदि शामिल था। अभियान के तहत वितरण कार्य चंदिया, पथरहटा, कौडिया, अखड़ार में हुआ। उन्होंने बताया एसपी के निर्देशानुसार सभी थाना क्षेत्रों में यह कार्य चल रहा है। इसी के पालन में चंदिया क्षेत्र के दर्जनों लोगों तक राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है। बूढ़े व गरीब लोगों को राशन आदि सामान मिलने पर लोगों ने खुशी व्यक्त की है। बताया गया कि एसपी द्वारा चलाई जा रही योजना के चलते दूरांचल ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों तक भोजन और अन्य मदद पहुंच रही है। इस कार्य में पुलिस बड़ी ही निष्ठा और तत्परता के साथ कार्य कर रही है। पुलिस विभाग का कहना है कि चाहे कुछ भी हो जाए, वह किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं रहने देंगे। चाहे वह उनसे कितनी भी दूर क्यों न हो। पुलिस के इस जज्बे को देखकर स्थानीय लोगों के साथ ही ग्रामीण अंचलों में भी लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज