scriptकोरोना: गरीबों की मदद के लिए युवाओं ने बढ़ाया हाथ | Corona: Youth extends hand to help poor | Patrika News

कोरोना: गरीबों की मदद के लिए युवाओं ने बढ़ाया हाथ

locationउमरियाPublished: Mar 27, 2020 10:08:28 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

कन्या छात्रावास में भोजन की व्यवस्था

Corona: Youth extends hand to help poor

Corona: Youth extends hand to help poor

उमरिया. कोरोना वायरस के कारण लाक डाउन के दौरान ऐसे व्यक्ति जो किन्ही कारणों से अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं या जिनके भोजन की व्यवस्था संभव नहीं हो पा रही है उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा कन्या छात्रावास उमरिया में भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आनंद राय सिन्हा एवं श्रवण चतुर्वेदी द्वारा उक्त व्यवस्था का दायित्व निर्वहन किया जा रहा है। सामाजिक दायित्वों के निर्वहन में आगे आकर व्यवस्था करने के लिए इनके प्रयासों की सराहना की जा रही है।
युवाओं ने की कस्तूरबा बाई बैगा की मदद
लॉकडाउन के कारण समाज में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें अपना जीवन संचालन करने में विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करना पड रहा है.ऐसे लोगों की मदद के लिए कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जहां प्रशासनिक व्यवस्थाएं की है वहीँ सामाजिक सारोकार के इस कार्य में सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं, स्वयं सेवी संगठनों से आगे आने की अपील की है। युवा टीम ने आगे आकर अपनी सेवाये देना प्रारंभ किया है। जब युवा टीम को ग्राम अंचल में 80 वर्षीय कस्तूरबा बाई बैगा की जान कारी मिली तो टीम के सदस्य पहुच कर उनकी मदद की। दल के इस कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है. इसी तरह और भी लोग जो दूसरों की मदद के लिए आगे आना चाहते है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो