उमरिया

सीसीरोड निर्माण में भ्रष्टाचार

ग्रामीणों ने की जांच की मांग

उमरियाOct 15, 2019 / 10:41 pm

ayazuddin siddiqui

सीसीरोड निर्माण में भ्रष्टाचार

उमरिया. मानपुर तहसील के ग्राम पंचायत सेमरिया अंतर्गत ग्राम अमा में सीसी रोड निर्माण कार्य में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराने हेतु ग्रामीणों ने कलेक्टर उमरिया को ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीण ददन यादव, दीपक वर्मा, प्रेम कुमार यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत सेमरिया अंतर्गत ग्राम अमहा मे सीसी रोड निर्माण कार्य वर्तमान समय मे प्रारंभ है, जिसमें 40 एम एम गिट्टी से भी ओव्हर साइज के पत्थर बिना मिक्चर मशीन, बिना सीमेंट रेत मिलाकर पूरे रोड मे बिछवा दिया गया है एवं उसके उपर सूखा मशाला मिलाकर डाला जाता है। उन्होने बताया कि मना करने पर सचिव पति मोहन राय द्वारा ऐसा ही कार्य करने की धमकी दी जाती है। जहां शिकायत करना है कर दो, हमारी हर आफिस में अच्छी पहुंच है। हमारा क ोई कुछ नही नही बिगाड़ सकता। उन्होने मांग की है कि उक्त निर्माण कार्य की जांच कराई जाए। जिसमें सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई भी जाए। उनका आरोप है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में मनमानी पूर्ण कार्य कराया गया है।

Home / Umaria / सीसीरोड निर्माण में भ्रष्टाचार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.