scriptकोविड-19: घर-घर नही पहुंच रहीं आयुर्वेद एवं होम्योपैथी की दवाएं | Covid-19: Ayurveda and homeopathy medicines are not reaching home | Patrika News

कोविड-19: घर-घर नही पहुंच रहीं आयुर्वेद एवं होम्योपैथी की दवाएं

locationउमरियाPublished: May 30, 2020 10:53:10 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

खोखले साबित हो रहे विभागीय दावे

Covid-19: Ayurveda and homeopathy medicines are not reaching home

Covid-19: Ayurveda and homeopathy medicines are not reaching home

उमरिया. मप्र सरकार ने कोरोना से बचने के लिए जनता में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए जहां एक ओर आयुर्वेद एवं होम्योपैथी की दवाएं घर-घर बांटने का निर्णय लिया है, वहीं उमरिया जिले में किस तरीके से जनता के साथ आयुष विभाग खिलवाड़ कर रहा है वह देखते ही बन रही है। अपनी पीठ खुद थप थपाने के लिए विभाग के जिला आयुष अधिकारी डॉ. विनोद सिंह का कहना है कि उक्त दवाइयां घर-घर पहुचाई जा रही हैं, लेकिन जमीनी हकीकत घर-घर जाकर देखी जा सकती है। जिले के कई ऐसे क्षेत्र है जहां पर आज भी उक्त दवाइयां नहीं पहुंच पाई है। आयुष अधिकारी के फर्जी आंकड़े यह बता रहे है कि अब तक जिले में 8910 लोगों को त्रिकटू काढ़ा का वितरण किया गया है। इसी तरह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने हेतु होम्योपैथी दवा आर्सेनिक एलबम दवा का वितरण 26428 लोगों को किया गया है। इसके अतिरिक्त 20623 लोगो को अन्य दवाओं का वितरण किया गया है। दवाओ का वितरण ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में आयुष विभाग के अमले द्वारा किया जा रहा है। उमरिया नगर में कम्पाउंडर निधि खरे, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता किरण कोरी तथा ऋषभ पाण्डेय द्वारा त्रिकटू चूर्ण का वितरण किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो