scriptयुवक से ऑनलाइन ठग लिए 9 लाख रुपए | Crime: 9 lakh rupees for online thugs from youth | Patrika News

युवक से ऑनलाइन ठग लिए 9 लाख रुपए

locationउमरियाPublished: Jan 23, 2020 05:31:34 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से की थी शिकायतदस दिन में वापस कराए पैसे

Crime: 9 lakh rupees for online thugs from youth

युवक से ऑनलाइन ठग लिए 9 लाख रुपए

उमरिया. नौरोजाबाद थाना अंतर्गत सी- 25 विंन्ध्या कालोनी महुअरा पोस्ट पिनौरा निवासी अनूप कुमार मंडवारिया ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पेटीएम केवायसी करने के नाम पर एसएमएस की लिंक दी गई एवं लिंक के द्वारा इंटरनेट बैकिंग के माध्यम से एक रूपये ट्रांजेक्शन कर ओटीपी बताने को कहा गया। जैसे ही अनूप कुमार मंडवारिया द्वारा एक रूपये ट्राजेक्शन कर ओटीपी बताई गई तो शिकायतकर्ता के खाते में 8,99,999 रूपये डेबिट हो गया। जिससे शिकायतकर्ता अनूप कुमार मंडवारिया काफी ज्यादा घबरा गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा द्वारा तत्काल सायबर नोडल अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा ंिसह, एसडीओपी पाली अरविंद तिवारी, निरीक्षक राकेश उइके एवं सायबर सेल की समस्त टीम को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यवाही उपरांत अनूप कुमार मंडवारिया निवासी सी- 25 विंन्ध्या कालोनी महुरा पोस्ट पिनौरा थाना नौरोजाबाद के खाते में पुन: आठ लाख 50 हजार रूपये अनूप कुमार मडवारिया के खाते में वापस क्रेडिट कराए गए। जिसमें आगे की कार्यवाही जारी है। ंयुवक को पैसे वापस दिलाने के मामले में सायवर सेल की टीम क्लेमंट जान, राजेश सोधिया, जीवनी सिहं बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो