scriptअपराध: आम तोड़ने के विवाद में कुल्हाड़ी और डंडे से हमला | Crime: Attack with ax and pole in common man-dispute dispute | Patrika News

अपराध: आम तोड़ने के विवाद में कुल्हाड़ी और डंडे से हमला

locationउमरियाPublished: Jun 04, 2020 10:38:00 pm

Submitted by:

ayazuddin siddiqui

पुलिस ने किया दोनों पक्षों पर मामला दर्ज

Crime: Attack with ax and pole in common man-dispute dispute

Crime: Attack with ax and pole in common man-dispute dispute

उमरिया. जिले के चंदिया थाना अंतर्गत आने वाले सलैया-ओबरा गांव की एक घटना प्रकाश में आई है। जहां आम तोडऩे गए युवक के ऊपर दूसरे पक्ष ने अपना आम बताकर उसके साथ मारपीट कर दिया। जिससे विवाद इतना बढ़ा कि उन्हें चिकित्सालय में भर्ती होना पड़ गया। मिली जानकारी अनुसार सलैया ओबरा निवासी अनुराग सिंह आम तोडऩे के लिए गया था तो गांव के ही शंकर कोल और लाला कोल के ने कुल्हाड़ी और डण्डे से अनुराग सिंह के ऊपर हमला कर दिया। साथ ही जैसे ही विवाद की जानकारी अनुराग के परिजनों को लगी वे भी वहां पहुंचे तो शंकर कोल और लाला कोल पर डण्डे और कुल्हाड़ी से वार कर मारपीट शुरु कर दिया गया। जिसके बाद मामला चंदिया थाने पहुंचा तो पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के ऊपर मामला दर्ज कर लिया। फरियादी सत्येंद्र सिंह निवासी सलैया ओबरा उम्र 45 वर्ष ने आरोपी शंकर कोल व लाला कोल के ऊपर मामला दर्ज कराया जिसमें पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 87/20 धारा 307, 294, 323, 34 का मामला दर्ज किया गया। बताया गया कि राजा सिंह, राजेन्द्र सिंह और दादू सिंह को गंभीर चोंटें आई हैं, जहां पीडि़तों को चंदिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद उमरिया जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया जहां भर्ती कर उपचार किया जा रहा है, वहीं दूसरे पक्ष ने भी मामला दर्ज कराया है जिसमें फरियादी शकिया बाई पत्नी तुलसी कोल उम्र 45 वर्ष बेलमना ने राजेन्द्र सिंह, राजा सिंह, दादू सिंह सलैया ओबरा निवासी के ऊपर अपराध क्रमांक 88/20 धारा 294, 323, 506, 34 ताहि व एसटीएससी एक्ट 3(1)(दा)(धा) का मुकदमा दर्ज कराया है, मामले को लेकर चंदिया पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है, बहरहाल मामले को लेकर बाकी जानकारी पुलिसिया जांच के बाद और स्पष्ट हो पायेगा की वास्तविक विवाद का जड़ क्या था और विवाद किस पक्ष ने पहले शुरू किया था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो