उमरिया

क्राइम: रेत का अवैध उत्खनन करने वाले आरोपियों पर मामला दर्ज

ओंमकार सिंह पर एक हजार रुपए का इनाम घोषित

उमरियाMay 31, 2020 / 10:28 pm

ayazuddin siddiqui

Illegal sand mining game in Singrauli

उमरिया. कोतवाली थाना अंतर्गत सेहराटोला बसकुटा मुख्य मार्ग में आरोपीगणों द्वारा षडयंत्र पूर्वक अवैध रूप से रेत उत्खनन कर अवैध लाभ अर्जित करने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। जानकारी अनुसार आरोपी संतोष बैगा पिता लच्छू बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी उमरपानी थाना नौरोजाबाद, राजू कोल निवासी नदीटोला करकेली, नीरज रावत पिता हीरालाल रावत उम्र 24 साल निवासी करकेली, महेन्द्र कुमार रावत पिता रामगोपाल रावत उम्र 23 साल निवासी करकेली, धर्मेन्द्र नामदेव पिता अवधलाल नामदेव उम्र 38 साल, बबलू उर्फ ओंमकार सिंह, अंबुज सिंह दोनो निवासी करकेली थाना नौरोजाबाद के खिलाफ पुलिस ने 379, 120बी,34 भादवि एवं 4/21 खनिज अधिनियम के तहत मामला कायम कर लिया है। इनके पास से 03 नग ट्रेक्टर ट्राली में रेत भरी हुई, 01 नग जेसीबी मशीन, 01 नग हाइवा भी जब्त किया गया है। फिलहाल उक्त वाहन पुलिस अभिरक्षा में है।
इनाम उद्घोषणा
थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 225/20 धारा 379 , 120 बी, 34 भारतीय दण्ड विधान 4/21 भारतीय खान अधिनियम 1952 के फरार आरोपी बबलू उर्फ ओंमकार ङ्क्षसह पिता स्व. धनंजय सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी करकेली थाना नौरोजाबाद उमरिया के ऊपर एक हजार रुपए का नगद पुरस्कार रखा गया है, जो कोई उक्त आरोपी की सूचना देगा या बंदी कराएगा उसे एक हजार रुपए का नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। यह इनाम पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा रखा गया है।
वन अधिनियम भी हो सकता है कायम
विगत दिनों सेहरा, बसकुटा के क्षेत्र से रेत का अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए उक्त आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। ज्ञातव्य हो कि उक्त क्षेत्र बांधवगढ़ नेशनल पार्क के धमोखर रेंज अंतर्गत आता है जहां से अवैध रूप से रेत का उत्खनन एवं परिवहन किया जा रहा था, ऐसे में उक्त आरोपियों के विरुद्ध वन अधिनियम भी कायम हो सकता है।

Home / Umaria / क्राइम: रेत का अवैध उत्खनन करने वाले आरोपियों पर मामला दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.