नौरोजाबाद में पांच जगहों में दबिश
जुआरियों पर पुलिस ने की कार्यवाही

उमरिया. नौरोजाबाद थाना अंतर्गत पंाच जगहो पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उनके पास नगदी एवं ताश के पत्ते पुलिस ने जब्त किया है। पुलिस द्वारा यह कार्यवाही गत दिवस की गई है। जानकारी अनुसार नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम सरईपानी पुलिया के ऊपर आम रोड बिजली खंभा प्रकाश के पास जुआ खेल रहे उजियार सिंह पिता स्व. दद्दू सिंह उम्र 50 साल सरईपानी व अशोक सिंह पिता अंगद सिंह उम्र 30 साल व राम सिंह पिता पलटू सिंह उम्र 50 साल दोनो निवासी खोदरगवां पर कार्यवाही करते हुए उनके पास से ताश के 52 पत्ते व 850.00 रूपये नगदी जब्त किया है। इसी तरह सरईपानी में ही कमलजीत सिंह पिता रतन सिंह उम्र 32 साल सरईपानी, ध्यान सिंह पिता राम सिंह उम्र 26 साल खोदरगवां, नरेश सिंह पिता केमल सिंह उम्र 41 साल निवासी खोदरगवां व रूपलाल विश्वकर्मा पिता रामलाल विश्वकर्मा उम्र 23 साल निवासी खोदरगवां नौरो. पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उनके पास से ताश के 52 पत्ते व 1030.00 रूपये नगदी जब्त की है। इसी प्रकार नईका दफाई मुंशी मोहल्ला आम रोड बिजली खंभा नीचे प्रकाश के पास जुआं खेल रहे हेमराज साहू पिता तीरथ प्रसाद साहू उम्र 20 साल व अरूण रजक पिता श्यामलाल रजक उम्र 28 साल व अभिषेक चौबे पिता चक्रराम चौबे उम्र 27 साल व अनिल सिंह गोंड़ पिता सुखलाल सिंह गोंड़ उम्र 23 साल व मनीष राय पिता छपाड़ी लाल राय उम्र 23 साल सभी निवासी नइका दफाई नौरोजाबाद पर कार्यवाही करते हुए उनके पास से ताश के 52 पत्ते व 940.00 रूपये नगदी जब्त की है। इसी तरह वार्ड नं. 02 मुण्डीखोली मे जुआं खेल रहे आरोपी हिमांशु सिंह ठाकुर पिता गुलाब सिंह उम्र 19 साल व देवेन्द्र सिंह पिता समरजीत सिंह उम्र 22 साल व अनिल गुप्ता पिता कल्लू प्रसाद गुप्ता व अंजू हरिजन पिता गज्जू हरिजन उम्र 28 साल सभी निवासी मुण्डीखोली व गजेन्द्र कुमार पिता स्व0 पुन्दू लाल कोरी उम्र 50 साल निवासी वार्ड नं. 04 बाजारपुरा नौरोजाबाद पर कार्यवाही करते हुए उनके पास से
ताश के 52 पत्ते व 1100.00 रूपये नगदी जब्त की है। इसी प्रकार नौरोजाबाद क्षेत्र के ही महुआ पेड़ के नीचे नर्सरी ग्राम देवगवांखुर्द मे जुआं खेल रहे आरोपी अनिल गुप्ता पिता बाबूलाल गुप्ता उम्र 55 साल स्टेशन नौरो0 व गेंदलाल सिंह पिता प्रेमलाल सिंह राठौर उम्र 22 साल निपनिया व अर्जुन सिंह राठौर पिता मोला सिंह राठौर उम्र 32 साल व सोने लाल पिता बैशाखू बैगा उम्र 54 साल सभी निपनिया व विशाल गुप्ता पिता अनिल गुप्ता उम्र 24 साल स्टेशन के पास नौरोजाबाद पर कार्यवाही करते हुए उनके पास से ताश के 52 पत्ते व 2100.00 रूपये नगदी जब्त की है। पुलिस ने सभी आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
अब पाइए अपने शहर ( Umaria News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज