उमरिया

बुजुर्ग सास से मारपीट कर रही बहू, परेशान बुजुर्ग महिला पहुंची एसपी के पास

पुलिस अधीक्षक से की शिकायत

उमरियाNov 20, 2018 / 02:17 pm

shubham singh

daughter-in-law assaulting an elderly mother-in-law

उमरिया। एक बुजुर्ग वेवा सास अपनी बहू की करतूतों से परेशान हैं। बहू अपनी सास को प्रताडि़त करने के साथ मारपीट भी कर रही है। परेशान होकर बुजुर्ग महिला एसपी के पास पहुंची और बहू की शिकायत की। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। बुजुर्ग के बेटे की अभी हाल में ही शादी हुई है। वह बेरोजगार चल रहा है। बेरोजगार होने के चलते पत्नी उसे प्रताडऩा दे रही है। बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे से बहू द्वारा मारपीट किए जाने की बात कही लेकिन वह भी कुछ नहीं कर पा रहा है।


बेरोजगार है पुत्र
बहू की प्रताडऩा से परेशान बेवा सास ने व्यथित होकर
पुलिस अधीक्षक डॉ असीत से
शिकायत की है,इस मामले में वृद्ध
सास को पुलिस अधीक्षक ने बहु के
विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन देकर
स्बन्धित पुलिस अधिकारी जरूरी
निर्देश दिया है।अपने ही घर मे
असहाय और हिंसा की शिकार वृद्ध
बेवा ने बताया कि पुत्र बेरोजगार
है,अभी हाल के वर्षों में विवाह हुवा
है,जिसके बाद
से ही पुत्र वधु
प्रताणना दे रही है।

पुत्र वधु ने मारपीट भी की

पाली थाना अंतर्गत व्यथित 70 वर्षीय
लुह्रश्वपम बाई पति स्व नन्दू बाई
निवासी झिरिया मोहल्ला पाली ने
बताया कि बीते दिनों पुत्र वधु ने
मारपीट भी की है,जिससे शरीर मे
कई जगह चोटें पहुंची है,उसने यह
भी बताया कि बहु के प्रताणना से तंग
आकर इसकी शिकायत पुत्र नवल
प्रधान से भी की है,पर बेरोजगार पुत्र
की बात का भी बहू को कुछ भी फर्क
नही पड़ा,जिससे अपने ही घर मे अब
असुरक्षा का भय बन गया है,जिसके
बाद मामले की शिकायत एसपी से
की गई है।विदित हो कि वृद्धा का पति
स्व नन्दू प्रधान कालरी कर्मी
था,लगभग 10 वर्ष पूर्व हादसे में पति
की मौत हो गयी,जिसके बाद पेंशन
के रूप में विधवा को 900 रुपये की
राशि मिलती है,जिससे वह अपना
और परिवार का गुजर बसर कर रही

Home / Umaria / बुजुर्ग सास से मारपीट कर रही बहू, परेशान बुजुर्ग महिला पहुंची एसपी के पास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.