उमरिया

दिनदहाड़े कॉलरी स्कूल में घुसकर मारपीट

पुलिस कर रही मामले की जांच

उमरियाFeb 26, 2020 / 05:42 pm

ayazuddin siddiqui

दिनदहाड़े कॉलरी स्कूल में घुसकर मारपीट

उमरिया. जिला मुख्यालय के कालरी बालक स्कूल में गत दिवस असामाजिक तत्वों ने घुसकर छात्रों के साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की। बताया जाता है कि स्कूल में सरस्वती पूजन कार्यक्रम एवं परीक्षा चल रही थी। बताया जाता है कि घायल छात्र कालरी स्कूल के विद्यार्थी है। जानकारी अनुसार घायल रोहित रैदास, विपिन बर्मन, अनुज कुशवाहा, प्रफुल साकेत ने बताया कि परीक्षा के दौरान असामाजिक तत्वों के द्वारा स्प्रे फेंका गया। जिस पर हमारे द्वारा विरोध करने पर असामाजिक तत्व स्कूल के अंदर घुस गये और मारपीट करने पर अमादा हो गये और मारपीट करते हुए घटना स्थल से फरार हो गये। घायल छात्रों ने दो आरोपियो का नाम आकाश मोगरे एवं राज मोगरे बताया है। फिलहाल पुलिस ने इस प्रकरण में मामला कायम कर लिया है। गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में इस तरह की घटना को लेकर अन्य स्कूलों के बच्चों और अभिभावकों में भय का माहौल निर्मित हो गया है। बच्चों के परिजनों को इस बात की आशंका है कि जब जिला मुख्यालय में उनके बच्चे सुरक्षित नहीं है तो फिर आसपास के क्षेत्र में कैसे उनके बच्चे सुरक्षित रह पाएंगे। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाए हैं। इस तरह की घटना को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस का कतई खौफ नहीं है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस इन तत्वों पर जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो इस तरह की अन्य घटनाएं भी हो सकती हैं।

Home / Umaria / दिनदहाड़े कॉलरी स्कूल में घुसकर मारपीट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.