scriptबस से कुचल कर दो की मौत | Death by crushing bus | Patrika News

बस से कुचल कर दो की मौत

locationउमरियाPublished: Dec 10, 2017 05:29:42 pm

Submitted by:

Shahdol online

बाइक अनियंत्रित होने से हुआ हादसा

Death by crushing bus

Death by crushing bus

उमरिया. शनिवार की शाम करीब 4.30 बजे एक बस से कुचलकर दो बाइक सवारों की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार बताया गया है कि दो व्यक्ति अपनी बाइक से सुबह उमरिया आये हुये थे, वापस लौटकर ताला जा रहे थे। ताला रोड परासी के समीप बे्रकर में बाइक का हेंडल छूट गया। गाड़ी आगे निकल गयी और ये दोनो व्यक्ति बे्रकर के करीब गिर गये। पीछे से आ रही बस क्र. एमपी 18पी 0163 दोनो को कुचलते हुये आगे निकल गयी। ये दोनो व्यक्ति जिनमें से एक का नाम जवाहर लाल तिवारी उम्र 60 वर्ष ग्राम कुचवाही एवं दूसरे का नाम सुदामा निवासी बल्हौड़ उम्र 50 वर्ष बताया गया है। यह अपने दोपहिया वाहन क्र. एमपी 54 एम 0930 में सवार थे। जिनमें से एक को मंदिर का पुजारी बताया जा रहा है। इस घटना के कुछ समय बाद ही मुख्यालय से वापस मानपुर जा रही थाना प्रभारी सरिता बर्मन मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही की है। उक्त दोनो शवोंं को जिला अस्पताल लाया गया है।
आ रहे थे लोक अदालत पहुंच गए अस्पताल
शनिवार की दोपहर दो भाई साइकिल में सवार होकर वृहद लोक अदालत किसी मामले की सुलह के लिये आ रहे थे तभी स्थानीय गोटिया पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमे अजय 21 वर्ष और विजय 18 वर्ष पिता प्यारे लाल निवासी भंगहा को चोट आई है। जिसे 108 को सूचना मिलते ही पायलट नारेंन्द्र शर्मा, ईएमटी जवाहर तिवारी मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहा इलाज चल रहा है। दोनो की स्थिति डॉक्टरों के अनुसार खतरे से बाहर बताई जा रही है।
————————————-
ओवरलोड चार ट्रक पकड़ाए
उमरिया. यातायात विभाग के वाहन चेकिंग अभियान में चार हाइवा ओवरलोड को सूबेदार अखिल सिंह एवं स्टाफ द्वारा शुक्रवार की रात को करकेली के समीप पकड़ा गया। यह सभी ट्रक होशंगाबाद के बताए गए है। सड़क निर्माण कर रही जीवीआर कंपनी का कच्चा मटेरियल प्लांट से लाकर सड़क निर्माण में प्रयोग लाया जा रहा था। यातायात प्रभारी ने बताया कि सभी ट्रकों में क्षमता से ज्यादा गिट्टी भरी हुई है जिनको पकड़कर पुलिस कंट्रोल रुम में खड़ा किया गया है। जिनका क्रमांक एमपी 05 जी 7821, एमपी 05जी 7809, एमपी 054एच 0121, एमपी 05 जी 7827 शामिल है। यह कार्रवाई एसपी डॉ. असित यादव के मार्गदर्शन में की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो